Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को पूरा सहयोग देगा उत्तराखंड

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jan 2019 08:35 AM (IST)

    महानिदेशक सूचना चौधरी ने कहा कि प्रतिभाओं को उभारने के लिए जो कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। उसमें राज्य एफटीआइआइ का पूरा सहयोग करेगा।

    Hero Image
    फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को पूरा सहयोग देगा उत्तराखंड

    देहरादून, जेएनएन। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट इंडिया (एफटीआइआइ) पुणे के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने शनिवार को सूचना महानिदेशालय में सूचना महानिदेशक दीपेंद्र कुमार चौधरी से मुलाकात की। महानिदेशक सूचना चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में प्रतिभा है। उनकी प्रतिभाओं को उभारने के लिए जो कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, उसमें पूरा सहयोग दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। इधर, एफटीआइआइ ने फिल्म एजुकेशन के लिए 'एडमिशन-2019' पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सूचना निदेशालय देहरादून में किया। इस मौके पर एफटीआइआइ पुणे के प्रबंध निदेशक कैंथोला ने कहा कि फिल्म जगत में युवाओं के लिए अनेक अवसर हैं। उन्होंने एफटीआइआइ फिल्म एवं टेलीविजन एजुकेशन, सिनेमैटोग्राफी, फिल्म एप्रिसिएशन, स्क्रीन एक्टिंग, फोटोग्राफी आदि कोर्स के बारे में युवाओं को जानकारी दी। कहा कि इन कोर्स के प्रशिक्षणों से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    यदि फिल्म के क्षेत्र में उत्तराखंड में दक्ष मानव संसाधन होंगे तो यहां फिल्मों की शूटिंग होने पर स्थानीय युवाओं को मौका मिलेगा। कार्यशाला में लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले युवा पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। इस मौके पर फिल्म मेकर शालीन शाह, सिनेमैटोग्राफरराजेश शाह व दिनेश जुयाल ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव भी साझा किए। 

    ऐसे करें आवेदन 

    एफटीआइआइ के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गई है। अभी तक 2000 से अधिक युवाओं द्वारा पंजीकरण करा लिया गया है। यह परीक्षा आगामी 24 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए संबंधित बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें: जसवंत सिंह रावत का साहस देख गर्व से चौड़ा हो गया सीना

    यह भी पढ़ें: 72 घंटे चीनी सैनिकों पर भारी पड़े राइफलमैन जसवंत सिंह, जानिए वीरता की कहानी

    यह भी पढ़ें: बायोपिक में दिखेगा पीएम मोदी का उत्तराखंड से लगाव, तलाशी जा रही लोकेशन