Uttarakhand Weather Update: पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश का खतरा, यलो अलर्ट जारी
देहरादून में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ने से तापमान में वृद्धि हुई है लेकिन कुछ स्थानों पर तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को देहरादून में तेज धूप के बाद शाम को बारिश हुई जिससे गर्मी से राहत मिली। पर्वतीय क्षेत्रों में धूप और बादल छाए रहे।

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ गई हैं। हालांकि, कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर जारी हैं। पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और तीव्र बौछारों दर्ज की जा रही हैं। मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से पारे में भी उछाल आया है।
मौसम विभाग ने आज पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छाये रहने और तीव्र बौछार पड़ने की आशंका है। बुधवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से चटख धूप खिली रही। जिससे पारे में इजाफा हुआ और तपिश महसूस की गई।
दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 33 के पार दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।
दून में शाम को आसमान में बादल मंडराने लगे और करीब साढ़े चार बजे तीव्र वर्षा दर्ज की गई। जिससे गर्मी से राहत महसूस की गई। साथ ही शाम को मध्यम हवाओं ने भी राहत दी। रात को आसमान में बादल मंडराते रहे। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज तमाम पर्वतीय क्षेत्र और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। वहीं, मैदानी जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ने के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।