Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: आज देहरादून में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, गिरेगा तापमान

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 08:44 AM (IST)

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को देहरादून उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग टिहरी पौड़ी बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमक सकती है। रुप्रद्रयाग व चमोली जनपदों के ऊंचे इलाकों में सोमवार शाम से घने बादल छाये रहे।

    Hero Image
    3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी बन रही है संभावना

     जागरण संवाददाता, देहरादून : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मंगलवार सुबह से देहरादून समेत सात जनपदों में हल्की वर्षा होने और गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमक सकती है। रुप्रद्रयाग व चमोली जनपदों के ऊंचे इलाकों में सोमवार शाम से घने बादल छाये रहे। सोमवार को देहरादून जटख धूप खिली रही।

    इस दौरान देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मसूरी का अधिकतम तपमान 24.4 व न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा।