Uttarakhand Weather: मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्की धुंध, नवंबर के पहले सप्ताह से तापमान में आ सकती है गिरावट
Uttarakhand Weather मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान सामान्य से कुछ अधिक रह सकता है। वहीं इन दिनों मौसम शुष्क है और पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिल रही है।

टीम जागरण, देहरादून: Uttarakhand Weather : मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्की धुंध छाने लगी है, लेकिन अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है। वहीं इन दिनों मौसम शुष्क है और पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिल रही है।
कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान सामान्य से कुछ अधिक रह सकता है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है।
नवंबर के पहले सप्ताह से ही तापमान में मामूली गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम के मिजाज में बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। जबकि, नवंबर के पहले सप्ताह से ही तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। खासकर न्यूनतम तापमान घटने से सुबह-शाम ठंड बढ़ सकती है।
लोनिवि ने क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की ली सुध
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर असनाड़ी के समीप एक माह पूर्व क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की आखिरकार लोनिवि अधिकारियों ने सुध ली है। पुश्ता निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। सुरक्षा दीवार लगने से अब वाहन चालकों को असुविधा नहीं होगी।
एक माह पूर्व कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर असनाड़ी के समीप करीब 15 मीटर सड़क धंस गई थी। जिससे यातायात व्यवस्था घंटों ठप रही। विभाग ने वैकेल्पिक व्यवस्था के तहत पहाड़ की कटिंग कर यातायात सुचारू कराई थी, लेकिन टूटे पुश्ते का निर्माण नहीं कराया, जिससे असनाड़ी के समीप हादसे का खतरा रहता था।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक खिल रही चटख धूप, शुष्क मौसम में चढ़ा पारा
एक माह के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विभाग ने क्षतिग्रस्त पुश्ते को आरसीसी ब्लाक व दीवार के माध्यम से ठीक कराना शुरू कर दिया है, जिससे सफर में खतरा कम हुआ है। पुश्ता निर्माण कार्य शुरू होने पर वाहन चालकों व यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
स्थानीय निवासी भीम दत्त वर्मा, मोहन लाल शर्मा, इन्दर सिंह, दोलत सिंह चौहान, रविन्द्र पंवार, तिलक दास आदि का कहना है कि कालसी चकराता मोटर मार्ग क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण मोटर मार्ग है। जिस पर रोज सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है।
उधर, लोनिवि साहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार ने बताया कि कालसी चकराता मोटर मार्ग पर अत्यधिक यातायात होने के कारण असनाड़ी पर क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य बडी तेजी के साथ कराया जाएगा। जिसके लिए एसडीओ को निर्देशित किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।