Uttarakhand Weather : मौसम में आए बदलाव से ठंड में वृद्धि, अगले दो दिन धुंध या कोहरा छाए रहने की संभावना
Uttarakhand Weather एक नवंबर तक उत्तराखंड में कहीं भी वर्षा की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय अनेक जगहों पर अगले दो दिन धुंध या कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

टीम डिजिटल, देहरादून : Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में शीतकाल का प्रभाव बढ़ने लगा है। प्रदेशभर में मौसम शुष्क है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कोहरा और धुंध छाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान सामान्य रहने का अनुमान है।
वहीं मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय अनेक जगहों पर अगले दो दिन धुंध या कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। अगले दो से तीन दिन वर्षा की संभावना नहीं है। एक नवंबर तक वर्षा की संभावना नहीं है।
पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में भी दिन के समय मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मलबे में दबी वैन, चालक ने भागकर बचाई जान
जनपद चमोली के विकासखंड देवाल में पीएमजीएवाई खेता-मानमति मोटर मार्ग के सुयालकोट के पास अचानक मलवा व बोल्डर गिरने से शुक्रवार शाम पांच बजे से वाहनों की आवाजाही बंद है, वहीं इस मलवे में एक वैन भी दब गई, हालांकि चालक प्रताप सिंह ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।
यह स्थान लगातार भूस्खलन से नासूर बन गया है। उधर, विभाग का कहना है कि पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे मार्ग खोलने में बाधा आ रही है।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Update: मैदानी इलाकों में छाने लगी धुंध, तापमान में दिखा असर, यहां माइनस में पहुंचा पारा
मोटापा गांव के तारा सिंह कुंवर और कोटेडा गांव के दौलत राम ने कहा कि देवाल-खेता-मानमति मोटर के सुयालकोट में शुक्रवार शाम पहाड़ी से लागातार छोटे-बड़े पत्थरों के साथ मलवा आना शुरू हुआ, जो शनिवार को भी जारी रहा। इससे 21 घंटे बीत जाने के बाद ग्रामीण मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद है और ग्रामीणों का देवाल मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है।
सड़क के दोनों तरफ 20 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। पांच हजार से अधिक की आबादी वाले इस क्षेत्र में लोग आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के इंतजार में हैं। मलवा बहुत ज्यादा आने से चीड़ के पेड़ भी बड़ी संख्या में नदी पर जा गिर रहे हैं, जिससे पहले से मटमैला हो रहा पिंडर नदी का पानी और दूषित हो गया है।
ग्राम प्रधान मेलखेत उरबी दत्त जोशी, कुंदन राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह गडिया, रविन्द्र बिष्ट, नंदन और हरीश गडिया ने सड़क को शीघ्र खोलने भूस्खलन एरिया का ट्रीटमेंट करने की मांग की है। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद गांगडी ने बताया कि पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण जेसीबी मशीन को काम करने में बाधा आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।