Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: आज देहरादून-नैनीताल में भारी वर्षा के आसार, तीन दिन में बादल बरपा सकते हैं कहर

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 08:00 AM (IST)

    Uttarakhand Weather आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक निदेशक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarakhand Weather: देहरादून समेत पांच जनपदों में एक-दो दौर हो सकती भारी वर्षा

    जागरण संवाददाता, देहरादून । Uttarakhand Weather: मानसून की रफ्तार फिलहाल प्रदेश में कुछ धीमी पड़ गई है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकती हैं। आमतौर पर बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 अगस्त को एक बार फिर मानसून का दौर जोर पकड़ सकता है। रविवार को देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी वर्षा हाेने का अनुमान है। इन पांचों जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    कुमाऊं मंडल के कुछ क्षेत्रों में हुई तेज वर्षा

    शनिवार कुमाऊं मंडल के कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा हुई, वहीं गढ़वाल मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा से राहत रही। दोपहर के समय कहीं-कहीं तेज धूप खिली रही। पिछले 24 घंटे में टनकपुर में 96.5 मिमी, उत्तरकाशी के भटवाड़ी में 46.2 मिमी, रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में 44.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, महाराष्ट्र-राजस्थान में और बिगड़ सकते हैं हालात; दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

    इस दौरान देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 32.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो अधिक 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

    पांच जनपदों में यलो अलर्ट

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक पांच जनपदों में एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकती है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। सात अगस्त को एक बार फिर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Update: दिल्ली NCR में झमाझम बारिश imd अलर्ट