Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: मानसून की विदाई के बाद उत्तराखंड में तपिश शुरू, देखें प्रमुख शहरों का तापमान

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 07:29 AM (IST)

    Uttarakhand Weather Update अब प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला पूरी तरह थम चुका है। ऐसे में शुष्क मौसम में तपिश महसूस की जा रही है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather Update: मानसून की विदाई के बाद उत्तराखंड में तपिश शुरू।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मानसून की विदाई हो चुकी है। अब प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला पूरी तरह थम चुका है। ऐसे में शुष्क मौसम में तपिश महसूस की जा रही है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। अगले कुछ दिन मौसम के मिजाज में परिवर्तन के आसार नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद प्रदेश में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनभर चटख धूप खिलने के प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच दिन के समय तपिश भी बरकरार है। अक्टूबर शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन, अभी रात को भी मौसम खुशगवार नहीं हुआ है। देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को प्रदेशभर में आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली। पहाड़ों में भी चिलचिलाती धूप से तपिश महसूस की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले पांच दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है।

    चार प्रमुख शहरों का तापमान

    शहर, अधिकतम, न्यूनतम

    देहरादून, 31.6, 21.1

    पंतनगर, 33.0, 21.0

    मुक्तेश्वर, 24.9, 13.4

    नई टिहरी, 24.0, 15.0

    प्रधानाचार्य आवास के नीचे भूस्खलन

    चमोली जिले के राजकीय पालीटेक्निक गौचर के प्रधानाचार्य आवास के नीचे भूस्खलन से यह आवास जमींदोज होने के कगार पर है। खतरे को देखते हुए प्रधानाचार्य ने आवास खाली कर परिसर के ही एक कमरे में शरण ली है। भू-धंसाव से प्रधानाचार्य आवास के निकट हाइटेंशन लाईन के पोल व ट्रांसफार्मर भी खतरे में हैं। यदि सुरक्षा के उपाय न किए गए तो हाईटेंशन लाईन से व्यापक नुकसान हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आफत की बारिश, कैंपटी फाल ने लिया विकराल रूप; देखें वीडियो