Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: मैदानी क्षेत्रों में पारा 35 पार, पहाड़ों पर भी तपिश बढ़ी; लेटेस्‍ट अपडेट

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 01:54 PM (IST)

    Uttarakhand Weather उत्तराखंड में गर्मी का सितम जारी है। मैदानी इलाकों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है जबकि पहाड़ों पर भी तपिश बढ़ रही है। आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में और वृद्धि होने का अनुमान जताया है।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों मौसम शुष्क. Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप पसीने छुड़ा रही है। पहाड़ से मैदान तक पारा चढ़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने और पारे में और वृद्धि होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की वर्षा हो सकती है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिली रह सकती है।

    यह भी पढ़ें- सावधान: महंगा पड़ेगा Ghibli Image से फोटो बनाना, साइबर क्राइम में यूज हो सकता है फेशियल डाटा

    तापमान में भी लगातार वृद्धि

    पिछले कुछ दिनों से तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है और दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है। इसके अलावा दून समेत आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद गर्म हवाएं भी चल रही हैं। कहीं-कहीं धूलभरी हवाएं परेशान कर रही हैं।

    प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम में वृद्धि हो रही है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर बढ़ता जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- अब Nainital आने वाले वाहनों को चुकाना होगा ज्‍यादा एंट्री टैक्स, 120 से बढ़कर चार्ज हो सकता है 500 रुपये

    आज साफ बना रहेगा आसमान

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आज आसमान साफ बना रहेगा और पारे में इजाफा हो सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।