Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: चकराता के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी, पढ़ें अन्‍य इलाकों में कैसा है मौसम का मिजाज?

    Uttarakhand Weather हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात के बाद निचले इलाकों में कंपकंपी बढ़ गई है। उत्तराखंड समेत समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। आगामी 14 से 19 जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 13 Jan 2023 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Weather: चारधाम में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश से बदला मौसम

    टीम जागरण, देहरादून : Uttarakhand Weather: उत्तराखंड समेत समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात के बाद निचले इलाकों में कंपकंपी बढ़ गई है। हालांकि, अभी सर्दी और कड़ी परीक्षा ले सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकराता के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी

    वहीं गुरुवार रात देहरादून के चकराता क्षेत्र के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। जबकि पछवा दून में हल्की बारिश होने से किसानों ने राहत महसूस की।

    लंबे समय से किसान सूखी ठंड पड़ने से परेशान थे। गुरुवार रात में मौसम का मिजाज बदला और चकराता क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई। सुबह जब लोग नींद से जागे चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियां देखकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।

    देहरादून और मसूरी में सुबह हल्‍की बूंदाबांदी के बाद धूप निकल आई। पौड़ी में हल्की बूदाबांदी के बीच बादल छाए रहे। रुद्रप्रयाग में बादल छाए रहे। कोटद्वार धूप खिली रही।

    गुरुवार देर रात भी हुई बर्फबारी

    चमोली की ऊंची चोटियों पर गुरुवार रात बर्फबारी के बाद शुक्रवार की सुबह मौसम साफ बना रहा और धूप खिली रही। उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात को हल्की बर्फबारी हुई। जबकि वर्तमान में जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं नैनीताल में बारिश हुई और हिमकड गिरे।

    मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 14 से 19 जनवरी के बीच उत्तराखंड समेत आसपास के राज्यों में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने और सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ सकती है। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बनने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

    उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला

    पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बीते दो दिनों से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि, गुरुवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुल गया और धूप खिली रही। लेकिन, तापमान में कमी बरकरार है। जिससे सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

    शुक्रवार को भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने के आसार हैं। तापमान सामान्य से कुछ बना रह सकता है।

    राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 14 जनवरी से प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने और शीत दिवस की स्थिति बनने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 से 19 जनवरी के बीच प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में अत्यधिक गिरावट आने की आशंका है।

    चारधाम में हुई बर्फबारी

    बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर बुधवार रात जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ में करीब एक फीट तक बर्फ जमी हुई है।

    ताजा बर्फबारी के कारण निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने से अब राज्‍य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शुक्रवार को नैनीताल में बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से यहां जबरदस्‍त ठंड पड़ रही है।

    बदले मौसम के मिजाज से काश्तकारों की उम्मीदें भी परवान चढ़ गई है। पहाड़ों में लंबे समय से वर्षा व बर्फबारी न होने से रबी और सेब, नाशपाती की फसलों पर सकंट मंडरा रहा है।

    इन दिनों बर्फ के लिए तरस रही हैं चोटियां

    मौसम में आ रहे बदलावों का असर पहाड़ों पर साफ देखने को मिल रहा है। जनवरी में बर्फ से लकदक रहने वाली चोटियां इन दिनों बर्फ के लिए तरस रही है। बारिश पर निर्भर रहने वाली पहाड़ों की खेती सूखे के कगार पर पहुंच गई है।

    ऐसे में बुधवार और गुरुवार रात हुई बर्फबारी व बारिश ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ राहत पहुंचाई। रुद्रप्रयाग के तुंगनाथ, मध्यमेश्वर, कालीशिला, पंवालीकांठा, चन्द्रशिला समेत कई ऊंची चोटियों पर बर्फ जम गई है। गुरुवार को भी गढ़वाल में कहीं धूप तो कहीं बादल छाये रहे।

    रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को कडाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में मौसम साफ रहने से सूर्यदेव ने दर्शन दिए। हालांकि ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है।

    शाम के समय ठंड से बचने के लिए नगर निकाय रुद्रप्रयाग के साथ तिलवाडा, अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ समेत कई स्थानों पर अलाव भी जलाए। चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी जिलों में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी से शीतलहर चल रही है। हालांकि किसान व काश्तकार बारिश की बाट जोह रहे हैं।

    औली में भी हुई बर्फबारी

    चमोली जिले में पर्यटन स्थल औली में बर्फबारी हुई है। जोशीमठ के आसपास की चोटियां बर्फ से लकदक हैं। औली में बर्फबारी से पर्यटक औली का रूख करने लगे हैं। औली वैसे भी आपदा से सुरक्षित है।

    औली में रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है। निचले स्थानों में भी हल्की बारिश हुई है। जोशीमठ में भी बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी है। बदरीनाथ धाम हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी की सफेद चार ओढ़ ली है।