Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, दो जिलों में बारिश का अलर्ट; चारधाम यात्रा रूट पर यात्रियों को रहना होगा सतर्क

    Updated: Sun, 25 May 2025 07:58 PM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है देहरादून समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से यात्रा मार्ग प्रभावित हुआ है। कुमाऊं में भारी बारिश दर्ज की गई है जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल में बारिश का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    दून समेत आसपास के क्षेत्र में रात को वर्षा के बाद दिनभर छाए रहे बादल. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है। शनिवार देर रात देहरादून समेत कई इलाकों में झमाझम वर्षा हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बौछारों का दौर बना रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद रविवार को भी दिनभर बादल छाये रहे और कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। जिससे पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई और कहीं-कहीं तापमान 10 डिग्री तक गिर जाने से ठिठुरन महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कहीं-कहीं वर्षा-ओलावृष्टि हो सकती है।

    बना रहा हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम

    रविवार को देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तड़के हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम बना रहा। इससे पहले शनिवार को देर रात मौसम ने करवट बदली और ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा दर्ज की गई। चारधाम और यात्रा मार्गों पर भी लगातार बादल मंडरा रहे हैं। जगह-जगह बौछारों का दौर भी बना हुआ है। जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पर भी आवाजाही प्रभावित हो रही है।

    वहीं, कुमाऊं में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है। लोहारखेत में बीते एक दिन में सर्वाधिक 75 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा काठगोदाम, समा, पोखरी, धारी आदि में भी भारी वर्षा हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

    देहरादून में ही अधिकतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस गिर गया है। पहाड़ों में ठिठुरन महसूस की जा रही है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी से राहत मिली है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून और नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछारें, आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम व यात्रा मार्ग पर भी आंशिक बादल छाने और बौछारों के दौर होने की आशंका है।