Uttarakhand Weather Update: बारिश का सिलसिला कुछ थमने के बावजूद उत्तराखंड में दुश्वारियां बरकरार
Uttarakhand Weather Update बारिश का सिलसिला कुछ थमने के बावजूद उत्तराखंड में दुश्वारियां बरकरार हैं। शनिवार को हुई बारिश के कारण हरिद्वार में एक मकान ढह गया।
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Weather Update बारिश का सिलसिला कुछ थमने के बावजूद उत्तराखंड में दुश्वारियां बरकरार हैं। शनिवार को हुई बारिश के कारण हरिद्वार में एक मकान ढह गया। इसमें मां-बेटा गंभीर घायल हो गए और तीन मवेशियों की मौत हो गई। जबकि, दो मवेशी घायल हैं। उधर, चमोली के गोपेश्वर में भी भूस्खलन के कारण कई घरों में मलबा घुस गया। कुमाऊं में यातायात मार्गों पर मौसम की मार जारी है। यहां चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग बीते दस दिन से बंद हैं, जबकि कई अन्य संपर्क मार्गों पर भी आवाजाही ठप है।
रविवार तड़के हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के एक्कड़ खुर्द गांव में भूधंसाव के कारण एक मकान ढह गया। इसमें एक महिला, उनकापुत्र व पांच मवेशी मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने महिला व बच्चे को कड़ी मशक्कत कर सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तीन मवेशियों की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए महिला व बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पिथौरागढ़ जिले में अब भी 28 मार्ग बाधित हैं। थल-मुनस्यारी मार्ग रविवार को 40 घंटे बाद यातायात के लिए खोला जा सका। इस बीच टनकपुर-तवाघाट हाईवे पिथौरागढ़ से धारचूला के मध्य सुबह पांच से दोपहर 12 बजे तक बंद रहा।
चीन सीमा को जोडऩे वाले तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख मार्ग, तवाघाट-सोबला-तिदांग मार्ग पर दस दिन से आवाजाही ठप है। मिलम-मुनस्यारी मार्ग लगातार 16वें दिन भी बंद रहा। कालिका-खुम्ती सड़क के पांच दिन से बंद होने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। जौलजीबी-बंगापानी-मदकोट-मुनस्यारी मार्ग के छह दिन से बंद होने से छोरीबगड़ से मदकोट तक ग्रामीणों को रसद नहीं पहुंच पा रही है। मदकोट-मुनस्यारी मार्ग भी बंद होने से यहां के गांवों का संपर्क कट गया है।
आपदा प्रभावित धामीगांव के भ्यौल तोक में अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं पहुंचा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में मौसम के राहत देने की उम्मीद है। मैदानी इलाकों में हल्की धूप खिली रह सकती है। जबकि, पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार से तीन जिलों बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
प्रमुख शहरों का तापमान
- शहर-----------------अधिकतम------------न्यूनतम
- देहरादून---------------32.4-----------------24.2
- मसूरी-----------------25.3-----------------15.2
- टिहरी-----------------25.4-----------------17.4
- उत्तरकाशी-----------26.4-----------------18.2
- हरिद्वार--------------34.3,-----------------27.6
- जोशीमठ--------------25.5-----------------17.2
- पिथौरागढ़-------------29.0-----------------20.2
- अल्मोड़ा---------------26.8----------------20.3
- मुक्तेश्वर-------------25.4-----------------15.7
- नैनीताल--------------23.5-----------------17.0
- चंपावत---------------25.4-----------------17.8
- ऊधमसिंह नगर------34.5-----------------25.8
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।