Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश से कुछ राहत के आसार, चार जिलों में यलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हुए हैं। देहरादून में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ों में भूस्खलन हुआ है जिससे मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हुई है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश के दौर भी हो रहे हैं। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्राें में सुबह जोरदार बारिश के बाद शाम को आसमान साफ हो गया। इसके साथ ही सोमवार से भारी बारिश के कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार से पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र दौर होने की आशंका है।
देहरादून में शनिवार देर रात रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो रविवार को मूसलाधार बारिश के रूम में दोपहर तक जारी रहा। घंटों हुई जोरदार बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए और चौक-चौराहों पर भी पानी बहता रहा।
वहीं, कई कालोनियों में जल निकासी न होने के कारण सड़कें तालाब बन गईं। देहरादून, मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर 80 मिमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई। इसके अलावा पहाड़ों में भी भारी बारिश से दुश्वारियां बढ़ गईं। जगह-जगह भूस्खलन के कारण मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हुई।
वहीं, निचले इलाकों में भी नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों को खतरा पैदा हो गया। दून में भी रिस्पना-बिंदाल नदी के किनारों पर कई जगह पुश्तों पर दरारें आने से बस्तियों को खतरा बन गया है। जिसके देखते हुए प्रशासन ने बस्तीवासियों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील भी की है। वहीं, दून में दोपहर बाद मौसम खुल गया और शाम तक धूप भी खिली।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से देहरादून में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। इसके बाद मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।