Uttarakhand Weather Update: मौसम ने बदली करवट, राज्यभर में बादलों का पहरा, केदारनाथ में हुई ताजा बर्फबारी
Uttarakhand Weather Update मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में मौसम के करवट बदलने की आशंका जताई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को मौसम ने करवट बदल ली और अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। ज्यादातर क्षेत्रों में दिन में कड़ाके की ठंड से राहत है। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है।
पहाड़ों में पाला और मैदानों में कोहरा भी परेशानी बढ़ा रहा है। वहीं रविवार को मौसम ने करवट बदल ली और अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं केदारनाथ में बर्फबारी हुई।
पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में मौसम के करवट बदलने की आशंका जताई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, मैदानों में गरज के साथ ओलावृष्टि व तीव्र बौछार पड़ सकती हैं।
प्रदेश में बीते सप्ताहभर से मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिससे कड़ाके की ठंड से तो राहत है, लेकिन दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
पाले के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें सफर के लिए बनीं खतरनाक
पहाड़ों में रात को पाले का प्रकोप जारी है। पाले के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें सफर के लिए खतरनाक हो गई हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज मौसम करवट बदल सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भारी वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में गरज के ओलावृष्टि और तीव्र बौछारों की आशंका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।