Uttarakhand Weather Update: आज दस्तक दे सकता है ताजा पश्चिमी विक्षोभ, 4 जिलों में हल्की वर्षा व हिमपात के आसार
Uttarakhand Weather Update 26 फरवरी यानी रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है। जिस कारण से उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अगले कुछ दिन कहीं-कहीं हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है।

टीम जागरण, देहरादून: Uttarakhand Weather Update: आज रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है। जिस कारण राज्य के चार जिलों में हल्की वर्षा व हिमपात के आसार बन रहे हैं।
वहीं उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। चटख धूप खिलने से पहाड़ से लेकर मैदान तक दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि, आज से मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है। कुमाऊं में ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है।
कहीं-कहीं हल्की वर्षा की आशंका जताई गई
मौसम विभाग की ओर से सोमवार से प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की आशंका जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने से अगले कुछ दिन वर्षा की उम्मीद जगी है। फरवरी अंतिम चरण में है और अभी से गर्मी महसूस की जा रही है। वर्षा व बर्फबारी न होने के कारण लगातार तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
हालांकि, सुबह-शाम अब भी हल्की ठिठुरन बनी हुई है। शनिवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, मुंस्यारी समेत कुमाऊं की चोटियों पर हल्की हिमपात भी हुआ। इधर, दून समेत आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है।
न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। ऐसे में सुबह और शाम के तापमान में करीब 18 डिग्री सेल्सियस का अंतर बना हुआ है, जिससे संक्रमण और फ्लू का खतरा भी बढ़ गया है। बच्चे और बुजुर्गों को इस मौसम में सेहत को लेकर सजग रहने की सलाह दी गई है।
आज ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में आज ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। जिससे मौसम के करवट बदलने के आसार हैं।
उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अगले कुछ दिन कहीं-कहीं हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है। आगामी एक मार्च को प्रदेश में एकांत क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।