Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस पर बूंदाबांदी के आसार, इन इलाकों में पड़ सकती है बर्फ; मखमली धूप के भी हुए दर्शन

    Uttarakhand Weather Update आज कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मसूरी समेत ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में भी न्यूनतम पारा रसातल में पहुंच गया है। उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं। बुधवार की रात जमकर पाला गिरा जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

    By Vijay joshi Edited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 26 Jan 2024 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    Weather Update: उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस पर बूंदाबांदी के आसार, इन इलाकों में पड़ सकती है बर्फ

    जागरण संवाददाता, देहरादून। आज गणतंत्र दिवस पर दून में हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद है। बादल मंडराने से दून के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि की संभावना है। लंबे समय से कोहरे की मार झेल रहे दून को फौरी राहत मिली है। शहरी क्षेत्र में कोहरे का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन पाला अब भी दुश्वारियां बढ़ा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की रात जमकर पाला गिरा, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस सीजन में पहली बार दून का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। इससे सुबह के समय ठंड अधिक महसूस हुई।

    हालांकि, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। दिन में चटख धूप खिलने के कारण दिन में ठंड कम हुई है। गुरुवार को सुबह से अच्छी धूप खिली रहने के बाद शाम को आसमान में आंशिक बादल मंडराने लगे और वर्षा की उम्मीद जगी है। आज कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मसूरी समेत ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में भी न्यूनतम पारा रसातल में पहुंच गया है।

    आज पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी के आसार

    उत्तराखंड में सुबह से धूप खिले रहने के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदल गया। पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक बादल मंडराने लगे और लंबे इंतजार के बाद वर्षा की उम्मीद जग गई। हालांकि, देर रात तक कहीं भी वर्षा-बर्फबारी की कोई सूचना नहीं मिली।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आज बादलों का डेरा रह सकता है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है।