Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, इन नौ जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 07:58 AM (IST)

    Uttarakhand Weatherउत्तराखंड में मौसम अगले तीन दिन में करवट बदल सकता है। पहाड़ों पर एक बार फिर से खराब मौसम देखने को मिलेगा। देहरादून समेत प्रदेश के नौ जिलों मेंगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। अल्मोड़ा नैनीताल व चम्पावत में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम बदल रहा है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम अगले तीन दिन में करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नौ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार से मंगलवार तक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में मौसम करवट बदल सकता है।

    इन जिलों में होगी हल्की बारिश

    अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, शनिवार को दोपहर तक देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रहे, लेकिन दोपहर बाद मौसम एक बार फिर से साफ हो गया। चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जनपदों के चार धाम में दोपहर के समय हल्के बादल छाए रहे।

    ऐसा रहा तापमान

    देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 32.0 व न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.6 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

    यह भी पढ़ें: Offbeat Places in Uttrakhand: भीड़ और शोरगुल से दूर उत्तराखंड की ये जगहें है घूमने के लिए एकदम बेहतरीन

    अगले तीन दिन में बदलेगा मौसम

    मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में उत्तराखंड का मौसम परिवर्तनशील रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेशभर में कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान नौ जनपदों में ओलावृष्टि की संभावना है। रविवार और मंगलवार के मुकाबले सोमवार को वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना अधिक है।

    comedy show banner
    comedy show banner