Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Weather Today: तड़के तेज अंधड़ ने डराया, बाद में बौछारों से मौसम सुहावना, चारधाम में हुआ हिमपात

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 10:29 AM (IST)

    Uttarakhand Weather Today उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के चलते मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए कुमाऊं में भारी बारिश और मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य स्थानों पर भी ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather Today:कहीं बारिश और कहीं बादलों के पहरे ने गर्मी से राहत दी

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Weather Today : उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के चलते मौसम ने करवट बदल ली है। रविवार को ऊंची चोटियों पर हिमपात के बाद सोमवार को तड़के राज्‍य के सभी इलाकों में बादलों से नेमत बरसी। कहीं बारिश और कहीं बादलों के पहरे ने गर्मी से कुछ राहत दी। वहीं चारधाम की ऊंची चोटियों में हिमपात भी हुआ है। मौसम आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब आधा घंटे तक चले अंधड़ ने लोगों को खूब डराया

    सोमवार को तड़के करीब चार बजे से देहरादून में तेज आंधी चली। करीब आधा घंटे तक चले इस अंधड़ ने लोगों को खूब डराया। हालांकि बाद बारिश की बौछार पड़ने से मौसम सुहावना हो गया और गर्मी छू-मंतर हो गई। पछवादून, रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।

    मसूरी और टिहरी में बारिश होने से मौसम हो गया सुहावना

    रुद्रप्रयाग, मसूरी और टिहरी में भी बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई है। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बदल छाए हुए हैं और वर्षा के असर बने हुए हैं। सोमवार सुबह से हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले में काले बादल छाए रहे। यहां भी गरज और चमक के साथ बारिश हुई। बहरहाल लोगों के गर्मी और उमस से राहत मिल गई है।

    चारों धाम में हुई बर्फबारी

    चमोली जिले में भी मौसम खराब बना हुआ है। यहां बारिश हो रही है। हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ और केदारनााथ धाम में चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। रविवार की रात को यमुनोत्री क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री धाम में भी रात को हल्की बर्फबारी हुई। यमुनोत्री धाम की आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक चुकी हैं। जिसके कारण यमुनोत्री धाम में ठंड भी अधिक बढ़ गई है।

    मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी

    मौसम विभाग ने सोमवार के लिए कुमाऊं में भारी बारिश और मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य स्थानों पर भी ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है।

    मई में फरवरी जैसा अहसास

    कई दिन से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए बारिश एवं कुछ जगह पर हुई ओलावृष्टि राहत लेकर आई है। सुबह के समय चल रही ठंडी हवाओं के चलते एसी, कूलर, पंखे तक बंद करने पड़े। मई के महीने में हवाओं ने फरवरी जैसा अहसास कराया। हालांकि बारिश के कारण आम, लीची आदि की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इस समय आम की फसल की शुरुआत हुई है। जून के अंत तक ही फसल के पकने की उम्मीद है। ऐसे में तेज आंधी से फसल पेड़ों से गिर गई है।

    देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाली फ्लाइट देरी पहुंची

    दिल्ली में मौसम की खराबी के चलते देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाली लगभग चार से पांच फ्लाइट देरी से पहुंचीं। जबकि देहरादून एयरपोर्ट पर मौसम की वजह से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। यहां से सामान्य तौर पर फ्लाइट जारी हैं।