Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में जून का पहला सप्ताह 29 साल में रहा सबसे गर्म, लू के थपेड़े कर रहे बेहाल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 01:17 PM (IST)

    Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में जून का पहला सप्ताह 29 साल में सबसे गर्म रहा। वहीं दून समेत आसपास के इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। इससे जन-जीवन प्रभावित है। बारिश में भी अब तक 100 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

    Hero Image
    मंगलवार घंटाघर के पास तेज धूप से बचने के लिए खुद को दुपट्टे से ढककर निकलती स्कूटी सवार युवतियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में जून की गर्मी अपने चरम पर है। माह के पहले दिन से ही पारा रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। दून समेत आसपास के इलाकों में जून का पहला सप्ताह बीते 29 साल में सबसे गर्म रहा। इस दौरान पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। साथ ही बारिश भी 100 प्रतिशत कम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में भीषण गर्मी का बना हुआ है प्रकोप

    मौसम के तल्ख तेवर के कारण उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। मैदानी इलाकों में लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। इस बीच पारा लगातार सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है। जिससे जन-जीवन प्रभावित है।

    मई के अंत में हुई झमाझम बारिश के बाद जून की शुरुआत से मौसम शुष्क है। दून में जून का पहला हफ्ता बेहद गर्म रहा। बीते 29 साल में यह पहला मौका है कि पूरे सप्ताह पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना रहा।

    इसमें भी दो दिन तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। बारिश के लिहाज से भी यह एक कीर्तिमान है। पिछले 10 साल में पहली बार जून का पहला सप्ताह सूखा बीता। इस दौरान प्रदेशभर में न के बराबर बारिश हुई।

    मंगलवार को यह रहा प्रमुख नगरों का तापमान

    • नगर----------अधिकतम----------न्यूनतम
    • देहरादून----------40.2----------25.7
    • पंतनगर----------39.6----------25.1
    • हरिद्वार----------40.3----------17.0
    • मुक्तेश्वर---------30.2----------17.0
    • नई टिहरी--------29.2----------20.0
    • मसूरी----------29.8----------17.6
    • नैनीताल---------29.5----------18.0
    • (तापमान डिग्री सेल्सियस में है)

    आज भी झुलसाने वाली गर्मी कर सकती है बेहाल

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क रहेगा। चटख धूप खिलने के साथ लू के थपेड़े जारी रह सकते हैं। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं दिन में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी तपिश बरकरार रहेगी।

    बिजली ने रुलाया, कई क्षेत्रों में घंटों कटौती

    बिजली संकट का असर शहरों में भी दिखने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती के साथ ही शहर के कई के कई इलाकों में दिनभर बिजली जाती-आती रही। भीषण गर्मी के बीच ऊर्जा निगम के लिए उपलब्धता के साथ ही फाल्ट से निपटना भी चुनौती बन गया है। दून के कई प्रमुख इलाकों में देर रात भी बत्ती गुल रही।

    देहरादून में बिजली आपूर्ति व्यवस्था धड़ाम हो गई है। भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। जबकि, उपलब्धता सीमित है। ऐसे में ऊर्जा निगम की ओर से राष्ट्रीय एक्सचेंज से बिजली खरीद कर आपूर्ति सुचारू रखने का दावा किया जा रहा है।

    इसके बावजूद शहर में दिनभर कट लग रहे हैं। सहस्रधारा रोड, देहरखास, जोगीवाला, राजपुर, रायपुर, कांवली रोड, चुकखुवाला समेत कई प्रमुख इलाकों में कई बार बिजली गुल रही। देर रात भी कई स्थानों पर फाल्ट का हवाला देकर बत्ती कट कर दी गई।

    प्रदेश की बात करें तो 52 एमयू के करीब मांग है और ऊर्जा निगम के पास 46 एमयू विद्युत उपलब्धता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर में भी कटौती की जा रही है। जबकि, शहरों में कटौती को फाल्ट के रूप में दर्शाया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही शहरों में निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दे चुके हैं।