Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Today: देर रात देहरादून में भारी वर्षा, एक की मौत; आज बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:13 AM (IST)

    देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी के कारण जिलाधिकारी सविन बंसल ने 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी अर्ध-सरकारी निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को सूचित कर दिया है।

    Hero Image
    सुबह हुई तेज वर्षा के चलते रायपुर रोड से सर्वेचौक जाने वाले मार्ग पर रेनकोट पहनकर बचाव कर जाते लोग।-जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देर रात हुई भारी वर्षा ने दुश्वारियां खड़ी कर दीं। कई जगह नदी-नाले उफान पर आ गए और भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गए। देहरादून के तपोवन में खाले के तेज बहाव में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालसी में भूस्खलन होने से हिरपुर-कोटी-मीनस और कालसी-चकराता स्टेट हाईवे अवरुद्ध हो गए। इससे 50 से अधिक वाहन फंस गए। पौड़ी जनपद के श्रीनगर में फरासू के समीप बदरीनाथ हाईवे का एक हिस्सा धंस गया है।

    इस कारण यात्रियों को श्रीनगर में रोक दिया गया। पुलिस-प्रशासन की टीम जायजा लेने मौके पर पहुंची है। बुधवार रात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा शुरू हो गई। इससे दून के तपोवन क्षेत्र में देर रात खाला उफान पर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे अनिल (42) निवासी लेन नंबर सात, तपोवन रोड पैर फिसलने से खाले में बह गए।

    रायपुर थाना पुलिस को उनका शव लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर शांति विहार क्षेत्र में मिला। अनिल पुताई करता था। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों के आसपास सतर्कता बरतें और जोखिम भरे स्थानों से दूर रहें। इसी दौरान कालसी में इच्छाड़ी डैम और लाल ढांग के बीच तेज वर्षा से पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया।

    इससे हिरपुर-कोटी-मीनस स्टेट हाईवे पर बड़ी मात्रा में मलबा आ गया और सड़क के दोनों ओर 50 से अधिक वाहन फंस गए। गनीमत रही कि कोई भी वाहन मलबे की चपेट में नहीं आया।

    कालसी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल और उनकी टीम ने किसी तरह रास्ता खुलवाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। वहीं, कालसी-चकराता स्टेट हाईवे जजरेट के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया। इस कारण वाहनों को हरीपुर तिराहे पर रोका गया है।

    देहरादून में आज बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

    मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को देहरादून में भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल ने 12वीं तक के समस्त शैक्षिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी की ओर से बुधवार रात जारी आदेश के क्रम में शिक्षा विभाग ने समस्त स्कूल प्रबंधनों को सूचना भेज दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी देहरादून में कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।