Uttarakhand Weather Today: देहरादून सहित आठ जिलों में भारी बारिश के चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। गरज और बिजली के साथ तीव्र वर्षा की आशंका जताई गई है। अन्य जिलों में भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। गुरुवार को देहरादून में बादल छाए रहे और उमस भरी गर्मी रही।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी देहरादून सहित आठ जिलों के अधिकांश स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है।
देहरादून सहित उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में यलो अलर्ट जारी कर कहीं-कहीं भारी बारिश व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है।
राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में नौ जगहों पर बस शेल्टर और चार स्थानों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, एक महीने में तैयार होगी डीपीआर
गुरुवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, जिसके कारण उमस वाली गर्मी रही। कहीं-कहीं तीव्र दौर में बारिश भी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।