Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: देहरादून में एक हफ्ते में 305% बारिश; तेज बौछारों का दौर आगे भी रहेगा जारी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Uttarakhand Weather देहरादून में बीते सोमवार रात हुई वर्षा ने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस महीने सामान्य से 305% अधिक वर्षा दर्ज की गई जिससे शहर में तबाही मची है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी किया है जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।

    Hero Image
    देहरादून में एक सप्ताह में 305 प्रतिशत अधिक वर्षा ने किया पस्त. Concept

    विजय जोशी, जागरण देहरादून। मानसून सीजन का आखिरी महीना सितंबर इस बार दून और प्रदेश के लिए भारी पड़ रहा है। महज आधा महीना बीता है और बारिश ने तबाही मचा दी है। खासतौर पर बीते सात दिन देहरादून पर बेहद भारी साबित हुए हैं। इस एक सप्ताह के अंतराल में सामान्य से 305 प्रतिशत अधिक वर्षा ने दून को पस्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते सोमवार को ही देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में वर्षा ने 24 घंटे में आल टाइम हाई का रिकार्ड बनाया। वहीं, अभी अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों के और डराने की आशंका है।

    10 सितंबर से 17 सितंबर के बीच दून में औसत वर्षा 215 मिमी दर्ज की गई, जबकि सामान्यत: इस अवधि में सिर्फ 53 मिमी बारिश होती है। यानी इस बार 305 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई। यही नहीं, सितंबर माह में अब तक दून की औसत वर्षा 396 मिमी पहुंच चुकी है, जो सामान्य 159 मिमी से 149 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश का हाल भी अलग नहीं है।

    पूरे उत्तराखंड में सितंबर में औसत वर्षा 223 मिमी दर्ज की गई, जबकि सामान्य 133 मिमी होती है। यानी यहां भी बारिश करीब 67 प्रतिशत अधिक हुई है। आंकड़े चिंता बढ़ाते हैं, क्योंकि आमतौर पर मानसून का सबसे ज्यादा असर अगस्त में दिखता है। उसके बाद जुलाई और फिर सितंबर का स्थान होता है। लेकिन, इस बार मानसून का मिजाज पूरी तरह बदला-बदला है।

    सितंबर न केवल सबसे ज्यादा बरसने की ओर अग्रसर है, बल्कि बीते सोमवार रात को दून ने अपना 101 साल पुराना बारिश का रिकार्ड भी तोड़ दिया। औसत वर्षा पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर हुई अलग-अलग मात्रा का औसत होती है।

    मानसून सक्रिय, तीव्र वर्षा का दौर जारी

    देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और भारी बारिश आफत बनी हुई है। देहरादून के बाद बुधवार को हरिद्वार के कई इलाकों में भारी बारिश आफत बनी रही। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। अभी उत्तराखंड में वर्षा का क्रम बना रहने का अनुमान है। मानसून की सक्रियता के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अत्यंत भारी वर्षा होने के आसार बने हुए हैं।

    मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा हो सकती है।