Chardham Yatra Update: बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद, सैकड़ों वाहन फंसे
उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर असर पड़ रहा है। चमोली जिले में मौसम खराब होने से नंदप्रयाग में हाईवे बाधित हो गया है हालांकि बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा जारी है। उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी मलबा आने से बंद हो गया है। यमुनोत्री हाईवे पर बेली ब्रिज का निर्माण कार्य भी बारिश और मशीन में खराबी के कारण प्रभावित हुआ है।

ऑनलाइन डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिस कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है।
गुरुवार को चमोली जिले में मौसम खराब बना रहा। बारिश हुई, जिस कारण नंदप्रयाग में हाईवे बाधित हो गया है। कोठियालसैण संपर्क मोटर मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही है। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा जारी है।
गंगोत्री हाईवे बंद
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान भटवाड़ी से आगे बार्सू बैंड के समीप मलबा आने के कारण बाधित हो गया है। मार्ग को सुचारु करने के लिये बीआरओ की मशीनरी रवाना हो गयी है।
हाइड्रा मशीन में खराबी व वर्षा ने डाला बेली ब्रिज निर्माण में खलल
बड़कोट। यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी में बेली ब्रिज का निर्माण हाइड्रा मशीन में खराब व वर्षा के चलते बुधवार को पूरा नहीं हो पाया। दोनों ही कारणों के चलते कुल करीब दो घंटे तक पुल का निर्माण ठप रहा, जिसके अब गुरुवार शाम तक ही पूरा होने उम्मीद की जा रही है। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल के बाद पुल से गुरुवार को वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी जाएगी।
बता दें कि बीते 28 जून की रात को सिलाई बैंड के पास बादल फटने व मूसलाधार वर्षा के चलते यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ से लेकर ओजरी तक जगह-जगह बाधित हो गया था। अन्य जगह तो लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने नई कटिंग कर यातायात बहाल कराया। लेकिन ओजरी में ओजरी गदेरे के उफान पर बहने से नई कटिंग संभव नहीं हो पायी, जिसके बाद यहां बेली ब्रिज निर्माण का निर्णय लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।