Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: बर्फ पड़ी तो पहाड़ों की तरफ दौड़े पर्यटक, चोटियों पर आज भी हिमपात की आशंका; बारिश के भी आसार

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 03 Feb 2024 07:44 AM (IST)

    शुक्रवार को देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली रही। हालांकि बर्फीली हवाएं चलने से दिनभर ठिठुरन बनी रही। दून में अधिकतम ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarakhand Weather: बर्फ पड़ी तो पहाड़ों की तरफ दौड़े पर्यटक, चोटियों पर आज भी हिमपात की आशंका

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में दो दिन बाद शुक्रवार को आसमान साफ हुआ और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिली। हालांकि, बर्फीली हवाओं से दून समेत ज्यादातर क्षेत्र ठिठुर गए। मसूरी-धनोल्टी समेत आसपास के ऊंचाई वाले स्थल बर्फ से लकदक हो गए हैं। जहां हिमपात का लुत्फ उठाने पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने चोटियों पर आज भी हल्के हिमपात की आशंका जताई है। देहरादून समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रह सकती है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं कोहरा छाने के आसार हैं। इसके बाद रविवार और सोमवार को पहाड़ों पर भारी हिमपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    शुक्रवार को देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली रही। हालांकि, बर्फीली हवाएं चलने से दिनभर ठिठुरन बनी रही। जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

    गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ और निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ ही झमाझम वर्षा हुई। फरवरी में दो दिन में ही प्रदेश में सामान्य से 700 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीते दो दिन मसूरी, धनोल्टी, बुरांशखंडा, सुरकंडा, नागटिब्बा, लालटिब्बा, दूधली-भदराज में जोरदार हिमपात हुआ।

    मसूरी धनोल्टी मार्ग पर लगा रहा पर्यटकों का तांता

    शुक्रवार सुबह से ही हिमपात का नजारा देखने के लिए मसूरी धनोल्टी मार्ग पर पर्यटकों का तांता लगा रहा। मसूरी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। गुरुवार मध्यरात्रि के बाद हुए जोरदार हिमपात से मसूरी-चंबा मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। प्रशासन ने सड़क से बर्फ हटाने के लिए दो जेसीबी लगाई हैं।

    अचानक भीड़ बढ़ने से मसूरी के मलिंगार से चार दुकान की ओर भी जाम की स्थिति रही। वहीं, मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर पूरे दिन वाहन रेंगकर चले। लाल टिब्बा, लंढौर, कुलड़ी, हाथी पांव, कंपनी बाग, जार्ज एवरेस्ट में अच्छा हिमपात हुआ है।

    भारी हिमपात और ओलावृष्टि के आसार

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन हिमपात का क्रम जारी रह सकता है। आज चोटियों पर हल्के हिमपात की आशंका है। जबकि, रविवार को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है। जबकि, निचले इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो के आसार हैं। इसके अलावा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है। 

    ये भी पढ़ें -

    Uttarakhand Weather: केदारनाथ में जमी मोटी बर्फ, पहाड़ों ने भी ओढ़ी सफेद चादर; सड़कें जाम, देहरादून में झमझम बरसात