Uttarakhand Weather: देहरादून में फिर भारी बारिश का अलर्ट, इन दो जिलों के बाशिंदे भी रहें सतर्क
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है जिसके चलते मौसम विभाग ने देहरादून बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में 50 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है और पहाड़ों में भूस्खलन से यातायात प्रभावित है। अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में भारी वर्षा का दौर जारी है। पहाड़ से मैदान तक कहीं-कहीं तीव्र वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेशभर में भारी वर्षा की आशंका जताई है। देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका है, जिसे लेकर यलो अलर्ट है। शेष जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र दौर संभव हैं।
दून समेत आसपास के क्षेत्रों में बौछारों का क्रम बना हुआ है। हालांकि, बीते शुक्रवार को दिनभर धूप और बादलों की आखं-मिचौनी चलती रही और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। शनिवार को तड़के शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का सिलसिला दोपहर तक बना रहा।
इस दौरान 50 मिमी से अधिक वर्षा दून और आसपास के क्षेत्रों में रिकार्ड की गई। हालांकि, कुमाऊं में कहीं-कहीं 80 मिमी तक वर्षा हुई। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण अब भी दुश्वारियां कम नहीं हो पा रही है। चारधाम समेत आसपास के क्षेत्रों में भी वर्षा के दौर रुक-रुककर जारी है। पहाड़ों में कई जगह सड़कों पर भूस्खलन से आवाजाही प्रभावित हो रही है।
प्रदेश में अगले तीन से चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। देहरादून में रविवार को भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को कई जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।