Uttarakhand Weather: अभी और जारी रहेगी आफत की बारिश, रविवार को दो जिलों में IMD की चेतावनी
देहरादून में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला। सुबह धूप के बाद दोपहर में कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई जिससे प्रिंस चौक जैसे इलाके जलमग्न हो गए। जलभराव से स्थानीय लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नीचे विस्तार से पढ़ें पूरी खबर ।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में रुक-रुककर तीव्र वर्षा का क्रम बना हुआ है। हालांकि, शनिवार को मौसम ने अजब रंग दिखाए। शहर के कई इलाकों में अचानक बौछारों का दौर शुरू हुआ और करीब एक घंटा जोरदार बारिश हुई। जबकि, कई इलाकों में सूखा रहा। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अब रविवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी है।
शहर में शनिवार सुबह से ही धूप और बादलों की आखं-मिचौनी चलती रही। कहीं-कहीं सुबह चटख धूप खिली। हालांकि, दोपहर बाद घने बादलों ने डेरा डाल लिया और आधे शहर में जोरदार वर्षा हुई। जिससे चौक-चौराहे जलमग्न हो गए और नालियां ओवरफ्लो होकर बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा। जिससे राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रिंस चौक, घंटाघर, राजपुर रोड, हाथीबड़कला, सहस्रधारा रोड, मालसी आदि क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। वहीं, पटेलनगर, कारगी, सुभाषनगर, ट्रांसपोर्टनगर, जीएमएस रोड आदि क्षेत्र सूखे रहे। उधर, हरीपुर नवादा गोरखा चौक में पानी की निकासी न होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं।
सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी जलभराव से गुजरना पड़ रहा है। हरीपुर, नवादा, बदरीपुर, जोगीवाला, माजरी माफी, मोकमपुर क्षेत्र के लिए आवाजाही होती है। स्थानीय निवासी उम्मेद सिंह बिष्ट का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा है।
देहरादून-नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून, नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है। पर्वतीय जिलों में भी जनजीवन प्रभावित है। रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश कोलेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।