Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: देहरादून समेत छह जिलों में बादल बरसाएंगे कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:55 PM (IST)

    Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश जारी है जिससे कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात हैं। देहरादून समेत छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। टिहरी के नरेंद्रनगर में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। शनिवार से बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    शनिवार से भारी बारिश से राहत की उम्मीद. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। मानसून की बारिश उत्तराखंड में आफत बनी हुई है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश का दौर थम नहीं रहा है। अतिवृष्टि से प्रदेश के कई क्षेत्रों में आपदा के हालात बने हुए हैं और जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को भी बारिश के राहत देने के आसार कम हैं। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून समेत छह जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा होने की आशंका है। शनिवार से भारी बारिश से कुछ राहत मिल सकती है।

    नरेंद्रनगर में सर्वाधिक 185 मिमी वर्षा दर्ज

    बुधवार रात से 24 घंटे में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में सर्वाधिक 185 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों 130 मिमी वर्षा हुई। देहरादून में भी रातभर में 113 मिमी के करीब बारिश रिकार्ड की गई है। हरिद्वार, ऋषिकेश समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी 70 से 90 मिमी वर्षा हुई।

    पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर आबजर्वेटरी न होने के कारण वर्षा का सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र वर्षा से लेकर कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हुई है। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भी रातभर बारिश हुई। जिससे चौक-चौराहों के साथ ही कई कालोनियों में जलभराव हो गया।

    दून में भी हल्की से मध्यम वर्षा करीब 10 घंटे तक जारी रही। हालांकि, दिन में वर्षा का दौर थमा रहा और हल्की धूप भी खिल गई। जिससे कई क्षेत्रों में राहत कार्यों में मदद मिली।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।