Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: दून में झमाझम वर्षा, चौक-चौराहों पर जलभराव; चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:08 PM (IST)

    Uttarakhand Weather देहरादून और आसपास के इलाकों में बुधवार को सुबह जोरदार बारिश हुई जिससे कई जगह पानी भर गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। पहाड़ों पर भूस्खलन से मुश्किलें बढ़ गई हैं और निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ दिनों तक बारिश कम होने की संभावना है।

    Hero Image
    देहरादून में भारी बारिश से जलभराव, अलर्ट जारी. Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडराने के साथ ही बौछारें के दौर भी चल रहे हैं। दून में बुधवार सुबह से ही घने बादल छाये रहे। कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिससे चौक-चौराहे सराबोर हो गए। हालांकि, घंटेभर में ज्यादातर इलाकों में जल निकासी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को भी मौसम विभाग ने दून में कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है। ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर तीव्र बौछारों के दौर हो रहे हैं।

    खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश आफत बनी हुई है। ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन के कारण दुश्वारियां बढ़ गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बाधित होने से जनजीवन प्रभावित है।

    निचले इलाकों में भी नदी-नालों के उफान पर आने से आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। दून में जोरदार वर्षा के कारण प्रिंस चौक से लेकर दून चौक, कचहरी रोड, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक आदि क्षेत्र में नालियां ओवरफ्लो होने से बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा। जिससे राहगीरों के साथ ही वाहन सवारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को भी कहीं-कहीं भारी वर्षा का क्रम बना रह सकता है। हालांकि, प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिन सामान्य से कम रहने का अनुमान है। गुरुवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा की आशंका है।

    comedy show banner
    comedy show banner