Uttarakhand Weather: बारिश से तापमान में गिरावट, रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी
Uttarakhand Weather देहरादून में दिनभर रिमझिम बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है खासकर देहरादून रुद्रप्रयाग टिहरी और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों में भूस्खलन से आवाजाही प्रभावित है और नदी-नालों में उफान से खतरा बना हुआ है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में दिनभर रिमझिम वर्षा से पारे में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, शनिवार को जलभराव की समस्या नहीं रही। अब रविवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।