Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा, देहरादून समेत आठ जिलों के लिए चेतावनी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:48 PM (IST)

    Uttarakhand Weather मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लगातार बदलते मौसम के कारण ऋषिकेश के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है खासकर वायरल बुखार और डेंगू के लक्षणों वाले मरीज अधिक हैं। अस्पताल में बेड लगभग फुल हो गए हैं और मरीजों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    दून सहित आठ जिलों में भारी बारिश के चेतावनी. Concept Photo

    जासं, देहरादून। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी देहरादून सहित आठ जिलों के अधिकांश स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। देहरादून सहित उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में यलो अलर्ट जारी कर कहीं-कहीं भारी बारिश व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, जिसके कारण उमस वाली गर्मी रही। कहीं-कहीं तीव्र दौर में बारिश भी हुई।

    बदलता मौसम पड़ रहा भारी, सरकारी अस्पताल में बेड फुल

    ऋषिकेश: लगातार बदलता मौसम लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय में करीब-करीब सारे बेड फुल हो गए हैं। वायरल फीवर के मरीज लगातार आ रहे हैं। इसके साथ ही डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीजों की डेंगू की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

    अस्पताल में हर दिन करीब 200 जांच हो रही है। इस साल मानसून में वर्षा का दौर लंबा खिंचा। पिछले कुछ दिनों से वर्षा थमी है। बीच-बीच में रिमझिम वर्षा होती है। कभी तेज धूप निकलती है तो कभी बादल छाए रहते हैं। मौसम में आ रहे बदलाव के कारण बच्चों से लेकर बड़े तक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसमें सबसे अधिक मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं।

    चिकित्सालय में हर दिन करीब डेढ़ सौ मरीज बुखार से पीड़ित पहुंच रहे हैं। जिनमें से करीब 60 से 70 बच्चे भी वायरल फीवर के कारण अस्पताल में उपचार कराने के लिए आ रहे हैं। करीब एक सप्ताह से यह स्थिति बनी हुई है। बुखार के जिन मरीजों में डेंगू के लक्षण सामने आ रहे हैं उनकी ब्लड सैंपल की जांच कराई जा रही है।

    चिकित्सालय में सरकारी लैब में इन दिनों करीब दो सौ जांच रोज हो रही हैं। इसमें 30 से 35 जांच संभावित डेंगू के मरीजों की हो रही है। हालांकि, अभी डेंगू केवल दो डेंगू मरीज मिले थे। इन मरीजों की केस हिस्ट्री शहर से बाहर की थी। लगातार बुखार के मरीज आने पर चिकित्सालय के बेड भी करीब-करीब फुल हो गए हैं। डेंगू वार्ड में भी मरीजों को रखा गया है।

    चिकित्सालय में कुल 165 बेड हैं। शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डा. उत्तम सिंह खरोला ने बताया कि इन दिनों वायरल फीवर के मरीज अधिक आ रहे हैं। डेंगू के लक्षण वाले मरीज चाहे वह ओपीडी में आएं या इमरजेंसी में उनका ब्लड टेस्ट कराया जा रहा है।

    सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में आपरेशन भी लगातार होते हैं। वायरल फीवर और आपरेशन वाले मरीजों के चलते बेड फुल हैं। जरूरत के आधार पर मरीजों को डेंगू आइसालेशन वार्ड में भी भर्ती कराया जा रहा है। अगर कोई डेंगू से पीड़ित मरीज आता है तो उसके लिए भी व्यवस्था की गई है।