Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता बढ़ी, आज पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मानसून सक्रिय होने से देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून नैनीताल टिहरी रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कालसी और चकराता में बुधवार को भारी वर्षा दर्ज की गई। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है और मध्यम से तीव्र बौछारों का क्रम बना हुआ है। मानसून की सक्रियता बढ़ने से कई क्षेत्रों में जोरदार वर्षा दर्ज की जा रही है। दून में भी रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून-नैनीताल समेत पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।
कालसी, चकराता में भारी वर्षा
बुधवार को सुबह से ही दून समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे। दोपहर में शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़नी शुरू हुईं, जो धीरे-धीरे मूसलधार बारिश में बदल गई।
हालांकि, शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होती रही। हाथीबड़कला, राजपुर, मालसी, माजरा, पटेलनगर आदि क्षेत्रों में दिनभर बौछार का क्रम बना रहा। वहीं, कालसी, चकराता आदि क्षेत्र में भारी वर्षा रिकार्ड की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है। आज देहरादून, नैनीताल, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शेष जनपदों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।