Uttarakhand Weather: भारी बारिश से फौरी राहत, लेकिन कहीं-कहीं तेज बौछारों की चेतावनी
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हुए हैं। बुधवार को भारी बारिश से थोड़ी राहत मिली लेकिन वर्षा की संभावना अभी भी बनी हुई है। भूस्खलन के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में कई मार्ग अभी भी प्रभावित हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को नैनीताल चंपावत बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में भारी वर्षा की आशंका है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जासं देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है। हालांकि, भारी बारिश से बुधवार को फौरी राहत रही, लेकिन अभी भी वर्षा के आसार बने हुए हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अभी दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं।
भूस्खलन के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में अब भी कई मार्गों पर आवाजाही प्रभावित है। वहीं, निचले इलाकों में भी सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही आसमान में छाये घने बादल देख ग्रामीण सहमे हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम के तेवर तल्ख बने रह सकते हैं। गुरुवार को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है।
इसे लेकर यलो अलर्ट जारी रखा गया है। वहीं, शेष जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।