Uttarakhand Weather: अगले तीन दिन उत्तराखंड के लिए खतरनाक, भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से भारी वर्षा से राहत है धूप खिली है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला फिर जोर पकड़ सकता है। कुमाऊं में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के दौरान नदी-नालों के उफान पर आने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने की आशंका है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में बीते तीन दिन से भारी वर्षा से राहत है। पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है और कहीं-कहीं हल्की बौछारों के दौर हो रहे हैं। दून में भी सुबह से धूप खिलने के कारण तापमान में भी वृद्धि हुई है और उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला फिर जोर पकड़ सकता है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
तीन दिन मौसम के तेवर बदलने की आशंका
देहरादून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी दर्ज की जा रही है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस चढ़ गया है। रविवार से अगले तीन दिन मौसम के तेवर बदलने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार से नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर व पौड़ी में भारी वर्षा से लेकर कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने का आरेंज अलर्ट है। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व अल्मोड़ा जनपदों में तीव्र बौछारों की आशंका है। भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के उफान पर आने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।