Uttarakhand Weather Alert: थमेगी बौछार या फिर बरसेगा कहर, आईएमडी ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
Uttarakhand Weather Alert उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते मौसम विभाग ने आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। गुरुवार को देहरादून में उमस भरी गर्मी रही और दोपहर में बौछारें पड़ीं हालांकि शाम तक मौसम सामान्य हो गया था।

जासं, देहरादून। प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को आठ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है।
वहीं राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। गुरुवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, जिसके कारण उमस भरी गर्मी रही। दोपहर में तीव्र दौर में बौझारे पड़ी, हालांकि शाम को मौसम सामान्य हो गया।
देहरादून का अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 22.5 डिग्री रहा, वहीं पंतनगर में अधिकतम तापमान 35.6 व न्यूनतम 24.6, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 22.8 व न्यूनतम 14.4 जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 14.8 डिग्री रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।