Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: पुणे में जी-20 सम्मेलन में उत्तराखंड की प्रदर्शनी को सराहा, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर रहा फोकस

    By Ashok KumarEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 12:45 AM (IST)

    जी-20 फाउंडेशन साक्षरता और गणना (एफएलएन) राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड की प्रदर्शनी का केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा मंत्री दीपक बसंत कुमार केंद्रीय शिक्षा सचिव समेत विभिन्न राज्यों के शिक्षा सचिवों और विदेशी मेहमानों ने जमकर सराहना की।

    Hero Image
    प्रदर्शनी में बाल वाटिका, समर कैंप और बरसा सीरीज पाठ्य सामग्री को शामिल किया गया था।

    देहरादून, जागरण संवाददाता: जी-20 फाउंडेशन साक्षरता और गणना (एफएलएन) राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड की प्रदर्शनी का केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा मंत्री दीपक बसंत कुमार, केंद्रीय शिक्षा सचिव समेत विभिन्न राज्यों के शिक्षा सचिवों और विदेशी मेहमानों ने जमकर सराहना की। बीते शनिवार-रविवार को पुणे में आयोजित इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड की प्रदर्शनी में बाल वाटिका, समर कैंप और बरसा सीरीज पाठ्य सामग्री को शामिल किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के नेतृत्व में शिक्षा अधिकारियों एवं कार्मिकों का दल पुणे में एफएलएन के संबंध में आयोजित बैठक एवं प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहा है। उत्तराखंड की प्रदर्शनी में मुख्य रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया गया है। प्रदर्शनी में शिक्षकों की ओर से बनाए गए विभिन्न नवाचार बाल वाटिका, समर कैंप, गतिविधि पुस्तिका, स्थानीय भाषा में तैयार किए गए बरखा सीरीज पाठ्य पुरस्कार (गढ़वाली, कुमाऊनी एवं जौनसारी) की सराहना की जा रही है।

    अपर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि उत्तराखंड की प्रदर्शनी में शामिल की गई विभिन्न गतिविधियों का केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार और अपर सचिव विपिन कुमार ने अवलोकन किया और बाल वाटिका जैसे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्हें बताया कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) एवं बाल वाटिका को सर्वप्रथम क्रियान्वयन किया है। 

    उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शनी में उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा एमएमजोशी, स्टाफ आफिसर बीपी मैंदोली, उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युमन रावत, सहायक निदेशक डाॅ. केएन बिजल्वाण, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से समन्वयक योगेंद्र नेगी, संदीप उनियाल, अंबरीश बिष्ट, रूम टू रीड से प्रशांत बर्तवाल, संपर्क फाउंडेशन से संदीप आदि उपस्थित रहे।

    जी-20 फाउंडेशन साक्षरता और गणना सम्मेलन में लिया भाग

    बता दें कि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। जी-20 के तहत देशभर में विभिन्न राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की साझेदारी में जी-20 राष्ट्रीय शिक्षा नीति और फाउंडेशन लिट्रेसी एवं न्यूमरेसी (एफएलएन) के बारे में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के बीच जागरूकता के लिए देशभर में जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

    मुख्य कार्यक्रम पुणे में 19 से 21 जून के चौथे शिक्षा कार्य समूह की बैठक के रूप में होगा। 22 जून को शिक्षा मंत्री स्तरीय बैठक के साथ समाप्त होगा। बीते शनिवार-रविवार जून को एफएलएन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन पुणे में आयोजित किया, जिसमें उत्तराखंड का शिक्षा विभाग ने प्रतिभाग किया।

    comedy show banner
    comedy show banner