Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand UCC: समिति की अध्यक्ष ने सीएम धामी को सौंपी मसौदा रिपोर्ट, मुख्यमंत्री बोले- लंबे समय से था ड्राफ्ट का इंतजार

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 12:02 PM (IST)

    Uttarakhand UCC News यूसीसी समिति की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने मसौदा समिति के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को UCC मसौदा रिप ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarakhand UCC: समिति की अध्यक्ष ने सीएम धामी को सौंपी मसौदा रिपोर्ट, मुख्यमंत्री बोले- लंबे समय से था इंतजार

    डिजिटल डेस्क, देहरादून। मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में UCC समिति की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने मसौदा समिति के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को UCC मसौदा रिपोर्ट सौंपी।

    इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से हमें इस ड्राफ्ट का इंतजार था, आज हमें ड्राफ्ट मिल गया है। हमने उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि नई सरकार के गठन के बाद हम समान नागरिक संहिता के लिए कानून बनाएंगे। इस ड्राफ्ट का परीक्षण करने के बाद जो भी जरूरी औपचारिकताएं हैं उसे पूरा कर, ड्राफ्ट को विधानसभा में पेश कर विधेयक लाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राफ्ट में कानूनों को सख्त करने पर जोर

    ड्राफ्ट को पांच फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में विधेयक के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। ड्राफ्ट में कानूनों को सख्त करने पर जोर दिया गया है। ड्राफ्ट में 400 से ज्यादा धाराओं का उल्लेख है। सरकार ने इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। 20 माह में समिति अब इस कार्य को पूरा कर चुकी है। इस अवधि में समिति ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों व समुदायों के साथ 60 से अधिक बैठकों व ऑनलाइन माध्यम से सुझाव लिए।

    ये भी पढ़ें -

    Uttarakhand UCC: सीएम धामी को विशेषज्ञ समिति आज सौंपेगी 'समान नागरिक संहिता' का ड्राफ्ट, कल कैबिनेट में किया जाएगा पेश