उत्तराखंड परिवहन निगम ने लागू की नई योजना, बस के आनलाइन टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट
उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग पर 10% छूट की योजना शुरू की है। यह योजना उन यात्रियों के लिए है जो आने और जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करते हैं। वापसी यात्रा की तारीख चुनने की सुविधा है और यह साधारण व वोल्वो बसों पर लागू है। निगम वर्तमान में वित्तीय संकट से जूझ रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून । बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने और घाटे से उबरने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने आनलाइन टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत छूट की योजना लागू कर दी है। यह योजना सिर्फ उन यात्रियों पर लागू होगी, जो जाने-आने (रिटर्न जर्नी) का आनलाइन टिकट एक साथ बुक कराएंगे।
हालांकि, राहत की बात यह है कि रिटर्न जर्नी के लिए समय सीमा की कोई पाबंदी नहीं होगी। यात्री अपनी सुविधा अनुसार वापस आने का दिन निर्धारित कर सकते हैं। यह योजना साधारण व वोल्वो बसों पर समान रूप से लागू रहेगी।
उत्तराखंड परिवहन निगम वर्तमान में 70 करोड़ रुपये से अधिक के घाटे में चल रहा है। स्थिति यह है कि जुलाई खत्म हो चुका है और निगम अपने कर्मचारियों को अब तक जून के वेतन का भुगतान भी नहीं कर पाया है। यह भुगतान करीब 21 करोड़ रुपये मासिक होता है।
इसके अलावा अनुबंधित बस आपरेटरों को तीन माह मई से जुलाई तक का भुगतान नहीं हुआ है, जो करीब 24 करोड़ रुपये है। बचत ऋण समितियों का भी लगभग 15 करोड़ रुपये निगम पर बकाया है। स्पेयर्स पार्ट्स का भुगतान भी लंबित है।
दरअसल, इस बार चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन में निगम उम्मीद के अनुसार आय नहीं कमा पाया। इसकी एक वजह निगम की बसें पुरानी होना माना जा रहा। पुरानी बसों के कारण यात्रियों का रुझान उत्तराखंड की बसों के प्रति कम होता जा रहा है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम व अन्य राज्यों की नई बसों समेत निजी लग्जरी बसों की सुविधा होने से यात्रियों का रुझान इन बसों पर बढ़ा है। ऐसे में परिवहन निगम ने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए किराये में छूट की योजना लागू की है।
ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि आनलाइन टिकट बुकिंग पर किराये में छूट की योजना गुरुवार से प्रभावी हो गई है। यह प्रदेश के सभी डिपो में लागू मानी जाएगी। इसमें फायदा केवल उसी सूरत में मिलेगा, जब यात्री रिटर्न टिकट भी एक साथ बुक कराएगा। ऐसे में उसे दोनों ओर की यात्रा में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आनलाइन टिकट बुकिंग एप व वेबसाइट पर इसका विकल्प दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।