Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Tourism: पर्यटन सीजन में पूर्वांचल रूट की ट्रेनें फुल, कुंभ एक्सप्रेस में भी नो रूम

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:50 PM (IST)

    Uttarakhand Tourism उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू होते ही पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह से भर गई हैं। कुंभ एक्सप्रेस में 6 जून तक कोई जगह नहीं है और राप्ती गंगा व जनता एक्सप्रेस में भी 10 जून तक लंबी वेटिंग लिस्ट है। दिल्ली रूट पर अप्रैल के अंत तक ट्रेनें पैक हैं लेकिन मई-जून में सीटें मिलने की संभावना है।

    Hero Image
    Uttarakhand Tourism: दून से पूर्वांचल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं। File

    जागरण संवाददाता, देहरादून । Uttarakhand Tourism: ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा है। 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा प्रारंभ होने के साथ ही पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाएगी। लिहाजा, ट्रेनों में सीट के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है। दून से पूर्वांचल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस में छह जून तक नो रूम की स्थिति है। यानी इस ट्रेन में वेटिंग टिकट भी जारी नहीं हो रहा। जबकि प्रयागराज जाने वाली लिंक, गोरखपुर जाने वाली राप्ती गंगा और वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस में 10 जून तक लंबी वेटिंग है।

    टिकट न मिलने से निराशा

    पर्यटन सीजन में मसूरी, धनोल्टी, चकराता आदि ठंडे पर्वतीय इलाकों में घूमने के लिए अन्य प्रदेशों से लाखों पर्यटक हर साल रेल मार्ग से देहरादून पहुंचते हैं। फिर यहां से सड़क मार्ग के जरिये आगे के लिए रवाना होते हैं। अधिकांश पर्यटकों ने देहरादून से आने-जाने के लिए रेल आरक्षण पहले से ही करा रखा है। जबकि कई अब घूमने का प्लान बनाकर ट्रेनों में टिकट पाने की जद्दोजहद में लगे हैं, लेकिन उन्हें टिकट न मिलने से निराशा हाथ लग रही है।

    यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट

    देहरादून से रोजाना प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14114) में आठ जून तक शयनयान कोच में आरएसी है। एसी तृतीय में 21 और एसी द्वितीय में 21 वेटिंग हैं। बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस (15120) आठ जून तक शयनयान कोच में आरएसी है। एसी तृतीय में 12 वेटिंग और एसी द्वितीय आरएसी है।

    हावड़ा जाने वाली कुंभ और उपासना एक्सप्रेस (12370/12328) के शयनयान कोच में छह जून तक नो रूम है। जबकि एसी द्वितीय में 59 और एसी तृतीय में 82 वेटिंग चल रही है। गोरखपुर जाने वाली राप्ती-गंगा एक्सप्रेस (15006) के शयनयान कोच में 37, एसी द्वितीय में 21 और एसी तृतीय में 38 वेटिंग है।

    21 अप्रैल तक पैक हैं जनशताब्दी और वंदेभारत एक्सप्रेस

    देहरादून से रोजाना दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस (12056) में 21 अप्रैल तक सेकेंड सीटिंग में 24 और चेयर कार में 21 वेटिंग है। वंदेभारत एक्सप्रेस (22458) में 21 अप्रैल तक चेयर कार में 28 और एक्जिक्यूटिव क्लास में नौ वेटिंग चल रही है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में नई एलिवेटेड रोड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी, सुगम होगी Chardham Yatra

    मसूरी एक्सप्रेस (14042) में 21 अप्रैल तक शयनयान कोच में आरएसी 94 है। जबकि एसी द्वितीय में 14 और एसी तृतीय में 25 वेटिंग चल रही है। कोटा जाने वाली देहरादून-कोटा एक्सप्रेस (12402) 21 अप्रैल तक एसी प्रथम कोच में 27, एसी द्वितीय में 13 और एसी तृतीय में 27 वेटिंग है। लखनऊ जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22546) में 22 अप्रैल तक चेयर कार में 30 और एक्जिक्यूटिव क्लास में दो वेटिंग है।

    15 मई तक एसी तृतीय कोच वेटिंग की स्थिति

    • ट्रेन - वेटिंग
    • लिंक एक्सप्रेस - 10
    • कुंभ एक्सप्रेस - 62 -
    • जनता एक्सप्रेस - 12 आरएसी
    • राप्तीगंगा एक्सप्रेस - 40

    देहरादून से पूर्वांचल रूट पर जाने वाली सभी ट्रेन जून तक पैक हैं। कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, दिल्ली रूट की ट्रेन में मई-जून के दौरान कन्फर्म टिकट जारी हो रहे हैं। यात्री आरक्षण केंद्र से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। - आनंद सिंह, मुख्य आरक्षण अधीक्षक, देहरादून रेलवे स्टेशन

    comedy show banner