Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में खुलेगा एक नया निजी विश्वविद्यालय, विधानसभा में पेश हुआ विधेयक

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:02 AM (IST)

    उत्तराखंड विधानसभा में सरकार ने उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया। इसके पारित होने से टिहरी गढ़वाल में बैक्सिल गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी जिसे भगवत एजुकेशन फाउंडेशन नई दिल्ली स्थापित करेगा। सरकार का मानना है कि इससे उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार ज्ञानार्जन को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में खुलेगा एक नया निजी विश्वविद्यालय। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार ने उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025 सदन में रखा। इस विधेयक के पारित होने पर राज्य में एक और निजी विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।

    विधेयक के अनुसार, उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2023 की अनुसूची-2 में संशोधन कर टिहरी गढ़वाल जिले के ग्राम कोल (कुसरेला), तहसील नरेंद्रनगर में बैक्सिल गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रविधान किया गया है। विश्वविद्यालय की स्थापना भगवत एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही, विधेयक में यह भी प्रविधान किया गया है कि यदि विश्वविद्यालय की स्थापना और संचालन में कोई कठिनाई आती है, तो राज्य सरकार राजपत्र में प्रकाशित आदेश द्वारा उसका समाधान कर सकेगी, बशर्ते कि वह आदेश अधिनियम के प्रविधानों से असंगत न हो।

    सरकार का मानना है कि इस संशोधन से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में न केवल विकल्प बढ़ेंगे, बल्कि टिहरी गढ़वाल सहित संपूर्ण गढ़वाल अंचल के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। 

    ज्ञानार्जन की नई पद्धतियों को बढ़ावा देना उद्देश्य

    शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रस्तावित विवि का उद्देश्य शिक्षा में अभिनव प्रयोग करना, अध्यापन और ज्ञानार्जन की नई पद्धतियों को बढ़ावा देना व विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समग्र विकास करना है।

    इसके साथ ही सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना, राज्य विषयक शोध कार्यों को प्रोत्साहित करना और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना भी विवि का प्रमुख लक्ष्य रहेगा।