उत्तराखंड में खुलेगा एक नया निजी विश्वविद्यालय, विधानसभा में पेश हुआ विधेयक
उत्तराखंड विधानसभा में सरकार ने उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया। इसके पारित होने से टिहरी गढ़वाल में बैक्सिल गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी जिसे भगवत एजुकेशन फाउंडेशन नई दिल्ली स्थापित करेगा। सरकार का मानना है कि इससे उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार ज्ञानार्जन को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार ने उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025 सदन में रखा। इस विधेयक के पारित होने पर राज्य में एक और निजी विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।
विधेयक के अनुसार, उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2023 की अनुसूची-2 में संशोधन कर टिहरी गढ़वाल जिले के ग्राम कोल (कुसरेला), तहसील नरेंद्रनगर में बैक्सिल गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रविधान किया गया है। विश्वविद्यालय की स्थापना भगवत एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली करेगा।
ज्ञानार्जन की नई पद्धतियों को बढ़ावा देना उद्देश्य

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।