Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड की राह आसान नहीं, इलीट बी ग्रुप में इन टीमों के खिलाफ होगा खेलना

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 10:21 PM (IST)

    बीसीसीआइ के घरेलू सत्र के सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की राह आसान नहीं होगी। उत्तराखंड टीम को इलीट बी ग्रुप से ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड टीम को इलीट बी ग्रुप से खेलते हुए रेलवे, सौराष्ट्र, हरियाणा के खिलाफ खेलना होगा।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। बीसीसीआइ के घरेलू सत्र के सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की राह आसान नहीं होगी। उत्तराखंड टीम को इलीट बी ग्रुप से खेलते हुए रेलवे, सौराष्ट्र, हरियाणा जैसी अनुभवी टीमों के खिलाफ खेलना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआइ ने आगामी 11 मार्च से महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी कराने की घोषणा की है। जिसमें सभी टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। उत्तराखंड टीम को इलीट बी ग्रुप में रखा गया है। इलीट बी ग्रुप के सभी मुकाबले राजकोट में खेले जाएंगे। इलीट बी ग्रुप में उत्तराखंड के साथ रेलवे, बंगाल, सौराष्ट्र हरियाणा, असम टीमें भी शामिल हैं। ऐसे में उत्तराखंड सीनियर महिला टीम के लिए सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में लीग ग्रुप से क्वालीफाई करने का राह आसान नहीं होगी।

    रेलवे, सौराष्ट्र, बंगाल व हरियाणा की टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम में भी जगह बना चुके हैं। इन टीमों के खिलाड़ि‍यों के पास मैदान पर खेलने का अनुभव भी उत्तराखंड से ज्यादा है। उत्तराखंड दूसरी बार बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में खेलने जा रही है। वहीं, एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा का कहना है कि कोरोना काल में भी एसोसिएशन ने बायो बबल वातावरण में महिला खिलाड़ि‍यों के लिए कैंप लगाए हैं। इसके बाद महिलाओं के लिए चैलेंजर कप भी कराया है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दिल्ली, हिमाचल व उत्तराखंड के बीच मैत्री त्रिकोणीय श्रृंखला भी कराई है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए हैं। उन्होंने टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

    ये है फिक्चर

    दिनांक, बनाम, स्थान

    • 12 मार्च, उत्तराखंड बनाम असोम, राजकोट-3
    • 14 मार्च, उत्तराखंड बनाम रेलवे, राजकोट-1
    • 16 मार्च, उत्तराखंड बनाम बंगाल, राजकोट-3
    • 18 मार्च, उत्तराखंड बनाम हरियाणा, राजकोट-1
    • 20 मार्च, उत्तराखंड बनाम सौराष्ट्र, राजकोट-2

    यह भी पढ़ें-देहरादून में छह मार्च से शुरू होगा इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट, इन देशों के खिलाड़ी भी लेंगे भाग

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें