Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड सचिवालय संघ और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ ने राज्य में 15 दिन संपूर्ण लाकडाउन की मांग की

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 05 May 2021 12:54 PM (IST)

    उत्तराखंड सचिवालय संघ और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ ने राज्य में 15 दिन का पूर्ण लाकडाउन लगाने की मांग की है। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राज्य में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

    Hero Image
    उत्तराखंड सचिवालय संघ और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ ने राज्य में 15 दिन का लाकडाउन लगाने की मांग की है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय संघ और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ ने राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत 15 दिन का पूर्ण लाकडाउन लगाने की मांग की है। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राज्य में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सरकार द्वारा कार्यालयों में 50 फीसद कार्मिकों की उपस्थिति, जिलों में लाकडाउन जैसे कई कदम उठाए गए हैं लेकिन कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आई है। ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य में 15 दिन का संपूर्ण लाकडाउन बेहद जरूरी है, जिससे प्रदेश के सभी कार्मिकों, शिक्षकों और उनके आश्रित सदस्यों के स्वास्थ्य एवं जीवन की रक्षा संभव हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि कोरोना के कारण आए दिन कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं। इससे उनके परिजनों के भी संक्रमित होने की आशंका है। इसे देखते हुए सचिवालय के सभी अनुभाग 15 दिन के लिए बंद किए जाएं। जब संक्रमण थोड़ा कम होगा, तब कार्यालय के खुलने की सीमा सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रखी जाए और केवल 35 फीसद स्टाफ को ही बुलाया जाए।

    ------------------------

    मरीजों को कोरोना के बाद भी संबल देगी सरकार

    प्रदेश सरकार अब कोरोना मरीजों के उपचार के बाद उनकी मानसिक स्थिति और उनकी सहायता की दिशा में भी कदम उठा रही है। इस कड़ी में आइएएस डी सेंथिल पांडियन को कोरोना उपचारित व्यक्तियों के मानसिक स्थिति व कोरोना पश्चात प्रबंधन का नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना संक्रमण में इस बार यह बात देखने में आ रही है कि अस्पताल से उपचार लेने के बाद घर जाकर मरीज मानसिक अवसाद से भी जूझ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने मरीजों की मानसिक स्थिति और कोविड पश्चात प्रबंधन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आइएएस डी सेंथिल पांडियन को यह जिम्मा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें-Uttarakhand Lockdown: उत्तराखंड में लाकडाउन के विकल्प पर विचार कर सकती है सरकार, कई मंत्री हैं पक्ष में

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें