Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy: रणजी के रण को तैयार उत्तराखंड के लड़ाके, गुरुवार को राजस्‍थान संग दूसरा मैच

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 07:44 PM (IST)

    रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम गुरुवार को त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में अपना दूसरा मैच राजस्थान के साथ खेलेगी। अगर दूसरे मैच में भी उत्तराखंड जीत दर्ज कर लेती है तो इलीट ई ग्रुप की अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी।

    Hero Image
    गुरुवार को राजस्‍थान संग उत्‍तराखंड का दूसरा मैच।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम अपना दूसरा मैच खेलने के लिए तैयार है। गुरुवार को त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड अपना दूसरा मैच राजस्थान के साथ खेलेगा। पहले मैच में नौ विकेट से जीत से उत्‍साहित उत्तराखंड दूसरा मैच भी जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज होने के लिए उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड टीम की अच्छी शुरुआत

    रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम की अच्छी शुरुआत रही है। दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने पहले मैच में छह विकेट लेकर अपनी शानदार वापसी दर्ज कराई है। उत्तराखंड ने अपने पहले मुकाबले में आल राउंड प्रदर्शन के दम पर सर्विसेज टीम को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है। जिससे अंक तालिका में चार अंकों के साथ उत्तराखंड अच्छी स्थिति में है। दूसरे मैच में जीत दर्ज कर उत्तराखंड अपनी लय को बरकरार रखने के प्रयास में जुटा हुआ है। इसके लिए मैच से पूर्व उत्तराखंड के खिलाडि़यों ने दो दिनों तक नेट व मैदान पर प्रयास किया है। अगर अपने दूसरे मैच में भी उत्तराखंड जीत दर्ज कर लेती है तो इलीट ई ग्रुप की अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। साथ ही इलीट ई ग्रुप के लीग से प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं बन जाएंगी। उत्तराखंड के अनुभवी बल्लेबाज कुणाल चंदेला ने बताया कि हमारा प्रयास अपनी लय बरकरार रखने का है। हमारी टीम एक संतुलित टीम है। टीम के गेंदबाज व बल्लेबाज अपनी-अपनी भूमिका को पहचानते हैं, उसके अनुरूप सभी मैदान पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने उम्‍मीद जताई है कि हम राजस्थान के साथ खेले जाने वाले दूसरे मैच में और भी बेहतर प्रदर्शन कर मैच में जीत दर्ज करेंगे।