उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन ने सीएम को गिनाई समस्याएं, मिला कार्रवाई का आश्वासन
उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को समस्याएं गिनाईं। पदोन्नति में आरक्षण समेत विभिन्न मुद्दों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को समस्याएं गिनाईं। पदोन्नति में आरक्षण समेत विभिन्न मुद्दों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शनिवार को फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल 11 सूत्रीय मांग पत्र लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा। फेडरेशन के अध्यक्ष करमराम ने कहा कि प्रदेश के एससी-एसटी और ओबीसी कार्मिकों की वर्षों से लंबित मांगों पर शासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बीते तीन जनवरी को फेडरेशन की ओर से देहरादून में आयोजित रैली के दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया था। जिसमें उठाए गए 11 बिंदुओं में से अब तक महज एक बिंदु पर कार्रवाई की गई है।
बीते 25 सितंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, सचिव, अपर सचिव व निदेशक शामिल थे। उक्त बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी। किसी भी बिंदु पर कोई कार्रवाई पूर्ण नहीं की गई। कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय की ओर से पारित निर्णय के अनुपालन में इंदु कुमार कमेटी और जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक कर उसका परीक्षण किया जाए।
पिछले साल शासन की ओर से विशेष भर्ती अभियान चलाकर बैकलाग के पदों को भरने का आश्वासन दिया गया था। सीधी भर्ती-पदोन्नति में जनजाति रोस्टर शुरू करने समेत अन्य मांगों को भी उठाया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने कैंट बोर्ड से की चोक नालों की सफाई की मांग
प्रेमनगर व्यापार मंडल ने गढ़ी कैंट बोर्ड से मुख्य बाजार के चोक नालों की तत्काल सफाई की मांग की है। मुख्य बाजार की सफाई व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल ने शनिवार को व्यापारियों की बैठक बुलाई। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज ने कहा कि मुख्य बाजार के नाले कई जगहों पर बंद हो रखे हैं। सफाई कर्मचारी सफाई के नाम पर केवल खानापूॢत करते हैं। बरसात शुरू होने के बाद नाले में पड़ी गंदगी बाहर सड़क में फैल रही है।
इससे व्यापारियों को तो परेशानी हो रही है, साथ ही जलजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इस संबंध में कई बार कैंट बोर्ड को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। व्यापारियों ने गढी कैंट बोर्ड की सीईओ से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर बंद नालों की सफाई की जाए। कहा कि व्यापारी सफाई व्यवस्था में सहयोग करेंगे। बैठक में व्यापार मंडल के महामंत्री फकीरचंद, मीडिया प्रभारी रवि भाटिया, उपाध्यक्ष भूषण भाटिया, महेश शर्मा, अनिल ग्रोवर, राजेश भाटिया, बाबी भाटिया, विकी खन्ना, मोनू मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।