Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: आपदा से टूटीं 15 हजार किमी सड़कें बनाएगा राज्य, जख्मी एनएच केंद्र के हवाले

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में आपदा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को 457 करोड़ रुपये का बजट मिलेगा। केंद्र सरकार की मदद से 15535 किमी सड़कों की मरम्मत की जाएगी जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत का बजट एनएचएआई अलग से देगा। चारधाम यात्रा को देखते हुए सड़कों की मरम्मत जल्द की जाएगी।

    Hero Image
    राष्ट्रीय राजमार्गों को पहुंची है दो हजार करोड़ की क्षति.

    अश्वनी त्रिपाठी, जागरण देहरादून। सड़कें उत्तराखंड की लाइफलाइन हैं। आपदा ने सबसे गहरे जख्म सड़कों को ही दिए। पर्वतीय इलाकों में टूट चुकी सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 457 करोड़ की राशि चाहिए। केंद्र से तात्कालिक राहत के तौर पर मिलने वाली धनराशि से लोक निर्माण विभाग की 15,535 किमी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पुनर्निर्माण का रास्ता साफ होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका सीधा लाभ आमजन को दुश्वारियां कम होने के रूप में मिलने जा रहा है। यद्यपि, राष्ट्रीय राजमार्गों को हुआ दो हजार करोड़ रुपये का नुकसान इससे अलग है। पहले लोक निर्माण विभाग ने स्टेट-नेशनल हाइवे की मरम्मत के लिए जरूरी बजट का साझा प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन केंद्रीय टीम ने कहा कि लोनिवि सिर्फ राज्य मार्गों की मरम्मत का जिम्मा संभाले। एनएच के लिए बजट का इंतजाम एनएचएआइ अलग से कराएगा।

    आपदा की मार से पर्वतीय मार्ग जगह-जगह टूट गए। कई पुल बह गए तो ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह कट गया। आपदा-ग्रस्त क्षेत्रों के निवासियों को सबसे बड़ी उम्मीद सड़क व संपर्क मार्गों के निर्माण को लेकर है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 1362 सड़कों को आपदा ने जख्मी किया। इसमें 15535 किमी. राज्य-जिला मार्ग टूट या बह गए।

    लोक निर्माण विभाग के सर्वे में सामने आया कि इन सड़कों को बनवाने के लिए 457 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। अब पीएम नरेंद्र मोदी से मिले 1200 करोड़ रुपये के पैकेज से सड़कों की मरम्मत कराई जा सकेगी, यह बड़ी उम्मीद है।

    सात नेशनल हाइवे को खूब हुआ नुकसान

    प्रदेश में सात से अधिक नेशनल हाइवे को 2000 करोड़ का नुकसान हुआ। अब नेशनल हाइवे इन एनएच की मरम्मत कराने का जिम्मा संभालेगा, इसके लिए सर्वे रिपोर्ट एनएच को भेजी जाएगी। इसके आधार पर बजट जारी कर निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

    पर्यटन सीजन: एनएच की मरम्मत में नहीं होगी देरी

    एनएच के पुनर्निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। वर्षा के मौसम के बाद चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। आलवेदर रोड व अन्य सभी राष्ट्रीय राजमार्गों का दुरुस्त होना पर्यटन के लिहाज से जरूरी है। इसलिए एनएच के लिए बजट मंजूर होते ही मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू होगा।

    इन जिलों में एनएच को सबसे अधिक नुकसान

    • जिला -- - नुकसान
    • उत्तरकाशी -- -755
    • रुद्रप्रयाग -- 380
    • ऊधम सिंह नगर -- -582
    • देहरादून -- - 131

    नोट -- यह रकम करोड़ में है।

    लोनिवि. ने राज्य मार्गों की मरम्मत के लिए जरूरी बजट का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करा दिया है, इसके अलावा मार्गों की मरम्मत का कार्य शुरू भी करा दिया है, जल्द सड़कों की मरम्मत कर कनेक्टिविटी को सुचारू किया जाएगा। राजेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग