Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ यात्रा पर तीन दिन की रोक; इन जिलों के स्कूलों में की गई छुट्टी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:50 PM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देहरादून में 1951 के बाद सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। अगले तीन दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है हरिद्वार नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में रेड अलर्ट है। भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए रोक दी गई है। कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    दून में भारी वर्षा के चलते दीपनगर स्थित नदी में तेज बहाव को देखती युवती। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 24 घंटे में देहरादून में लगभग 200 मिमी वर्षा हुई, जो 1951 के बाद अगस्त में एक दिन में हुई सर्वाधिक वर्षा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में मौसम के तल्ख तेवर बने रहने की चेतावनी दी है।

    इस बीच हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आज यानी मंगलवार को तीन जिलों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इसके अलावा देहरादून समेत पांच अन्य जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

    लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि मंगलवार को हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में भी भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार और गुरुवार को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है।

    केदारनाथ यात्रा पर तीन दिन की रोक.

    रुद्रप्रयाग। भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा आगामी तीन दिनों के लिए रोक दी गई है। 12, 13 व 14 अगस्त को यात्रा पर रोक रहेगी। जनपद में हो रही भारी बारिश के चलते सोमवार को सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं गौरीकुंड हाइवे रुद्रप्रयाग से आगे पांच घंटे अवरुद्ध रहा। जबकि केदारनाथ जवाड़ी बाईपास दूसरे दिन भी अवरुद्ध रहा।

    इन जिलों में स्कूलों में की गई छुट्टी

    बारिश के चलते मंगलवार को कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया, इसके अलावा ऊधम सिंह नगर में मंगलवार को अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया ने कक्षा एक से 12वीं तक का अवकाश घोषित किया है।

    इसी तरह बागेश्वर में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे, यहां कक्षा एक से 12 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर छुट्टी कर दी गई है।

    मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को जिले के सभी कक्षा एक से 12 तक के सरकारी व अर्द्धसरकारी विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है।इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी छुट्टी कर दी है। उन्होंने कहा कि जो भी आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चंपावत जिले में अवकाश हो गया है।

    यह भी पढ़ें- क्‍या पहाड़ और क्‍या मैदान... उत्तराखंड में हर ओर बारिश का कहर, अब रुद्रपुर में बाढ़ से आफत