Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Rain: लैंडस्लाइड के कारण दो स्टेट हाईवे समेत आठ रास्ते बंद, 50 से ज्यादा ग्रामीण घरों में हुए कैद

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:47 PM (IST)

    Uttarakhand Rain देहरादून में भारी बारिश के कारण जौनसार बावर और बिन्हार क्षेत्र में तीन स्टेट हाईवे समेत नौ मोटर मार्ग बाधित हो गए हैं जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। किसानों को मंडी तक उपज पहुंचाने में मुश्किल हो रही है। लोनिवि मार्गों को खुलवाने में जुटा है लेकिन अभी भी कई मार्ग बंद हैं जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित है।

    Hero Image
    पचास से अधिक गांवों के ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। मूसलधार वर्षा से जौनसार बावर व बिन्हार क्षेत्र में तीन स्टेट हाईवे समेत नौ मोटर मार्गों पर यातायात बाधित हो गया। जिसमें से एक स्टेट हाईवे को खोल दिया गया है, लेकिन अभी भी दो स्टेट हाईवे समेत सात मोटर मार्ग बंद होने से पचास से अधिक गांवों के ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्गों पर यातायात बाधित होने की वजह से मंडी में कृषि उपज न पहुंच पाने की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। बारिश आने से पहाड़ दरकने से त्यूणी पुरोला स्टेट हाइ्रवे किलोमीटर 12 पर मलबा आने, साहिया क्वानू स्टेट हाईवे पर किमी पांच पर तारली के पास मलबा आने, कालसी चकराता स्टेट हाईवे पर किमी दस जजरेड में मलबा आने से बंद हो गया था। जिस कारण लोगों की समस्याएं बढ़ गयी।

    लोनिवि ने कालसी चकराता स्टेट हाइवे पर यातायात सुचारू करा दिया है, जबकि साहिया क्वानू को खोलने के लिए मशीन मलबा हटा रही है। लोनिवि चकराता की टीम भी त्यूणी पुरोला हाईवे को खोलने में जुटी हैं।

    लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का लांघा मटोगी मदर्सू मोटर मार्ग किमी दस पर मलबा आने से यातायात बाधित है। पीएमजीएसवाई कालसी का खारसी खाटुवा मोटर मार्ग किमी तीन पर बंद है।

    गडोल सकरोल मोटर मार्ग भी किमी तीन व सात पर बंद है। मेघाटू कुल्हा शेडिया मोटर मार्ग किमी छह पर बंद हो गया है। दोपहर में कालसी बैराटखाई मोटर मार्ग पर भी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया।

    यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर आफत की बारिश: मलबा गिरने से हाईवे बंद, झाझरा में तीन लोग नदी में फंसे; हरिद्वार के निचले इलाकों में भरा पानी