Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Electricity Bill: उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, लौटाए जाएंगे 103 करोड़; इन लोगों को मिलेगी छूट

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 08:33 PM (IST)

    Uttarakhand Electricity Bill उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। दिसंबर महीने के बिजली बिल में भी औसतन 85 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी जाएगी। बाजार से सस्ती दरों पर बिजली खरीदने के कारण फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजेस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत इस महीने 103 करोड़ रुपये से अधिक उपभोक्ताओं को लौटा दिए जाएंगे।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा निगम ने फिर राहत दी है। दिसंबर के बिल में भी निगम औसत 85 पैसे प्रति यूनिट की छूट देने जा रहा है। बाजार से सस्ती दरों पर बिजली खरीद के चलते फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजेस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत इस माह 103 करोड़ रुपये से अधिक उपभोक्ताओं को लौटाए जाएंगे। इस वर्ष पहले भी ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं को इस प्रकार की राहत दे चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के अनुसार यदि ऊर्जा निगम की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में एफपीपीसीए मद में चार्ज किया जाता है। इसके विपरीत यदि मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से कम होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में वापस किया जाता है।

    वर्ष 2024-25 की औसत विद्युत क्रय लागत 5.03 प्रति यूनिट अनुमोदित की गई थी, जिसके सापेक्ष ऊर्जा निगम की अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में औसत विद्युत क्रय लागत 4.69 प्रति यूनिट रही।

    इस प्रकार अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में ऊर्जा निगम की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष 0.34 प्रति यूनिट (6.77 प्रतिशत) की कमी आई। विद्युत क्रय लागत में हुई बचत की धनराशि को मासिक आधार पर उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में एफपीपीसीए मद में छूट रूप में प्रदान किया जा रहा है। पूर्व माह की भांति दिसंबर के बिलों में कुल 103.52 करोड़ (0.85 रुपये प्रति यूनिट) की छूट प्रदान की जाएगी।

    श्रेणीवार दी जाने वाली छूट

    श्रेणी प्रति यूनिट छूट
    घरेलू 25 पैसे से 68 पैसे
    अघरेलू 98 पैसे
    गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 92 पैसे
    प्राइवेट ट्यूबवेल 30 पैसे
    कृषि गतिविधयां 42 पैसे
    एलटी इंडस्ट्री 91 पैसे
    एचटी इंडस्ट्री 91 पैसे
    मिक्स लोड 85 पैसे
    रेलवे ट्रैक्शन 85 पैसे
    ईवी चार्जिंग स्टेशन 81 पैसे

    64 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा, मुकदमा

    संवाद सूत्र, जागरण, लक्सर : विजिलेंस एवं ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने पुलिस व पीएसी के साथ मंगलवार सुबह क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी। सुबह-सुबह घर के दरवाजे पर विजिलेंस, ऊर्जा निगम एवं पुलिस टीम को देख लोगों में हड़कंप मच गया।

    64 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह देहरादून से आई विजिलेंस व ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने पुलिस व पीएसी के साथ लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर, भोगपुर व जसद्दरपुर में छापेमारी की।