Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Politics: उत्‍तराखंड में भाजपा की जिला इकाइयों को नवरात्र में मिलेंगे नए मुखिया

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 08:59 AM (IST)

    Uttarakhand Politics भाजपा की जिला इकाइयों को नवरात्र में नए मुखिया मिलेंगे। हरिद्वार व टिहरी को छोड़ अन्य जिलों से अध्यक्ष पद के लिए नामों का पैनल प्रदेश भाजपा को मिला है। जल्द ही नए जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल होंगे।

    Hero Image
    उत्तराखंड भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब जिला इकाइयों के पुनर्गठन को लेकर कसरत तेज कर दी गई है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Politics उत्तराखंड भाजपा (Uttarakhand BJP) में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब जिला इकाइयों के पुनर्गठन को लेकर कसरत तेज कर दी गई है। इस सिलसिले में हरिद्वार और टिहरी को छोड़ शेष सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष पद के लिए नामों का पैनल प्रांतीय नेतृत्व को मिल चुका है। इसे लेकर पार्टी मंथन में जुट गई है और प्रयास यह है कि नवरात्र में पार्टी की सभी 19 सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाए। इसके पश्चात मंडल इकाइयों का गठन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्र भट्ट को सौंपी थी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

    भाजपा (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने बीती 30 जुलाई को प्रदेश भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन करते हुए मदन कौशिक के स्थान पर पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी थी। भट्ट अपनी प्रदेश की टीम का गठन करने के साथ ही पार्टी के सभी सात मोर्चों के अध्यक्षों की घोषणा भी कर चुके हैं।

    पांच नए सांगठनिक जिलों के गठन की अनुमति दी

    इस बीच प्रांतीय नेतृत्व की ओर से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर बेहतर चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से नए सांगठनिक जिलों के गठन की अनुमति देने का केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया गया। 27 अगस्त को केंद्रीय नेतृत्व ने पांच नए सांगठनिक जिलों कोटद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, काशीपुर व रानीखेत के गठन की अनुमति दे दी।

    जिला इकाइयों के पुनर्गठन पर ध्यान

    इसके साथ ही 13 जिलों वाले उत्तराखंड में भाजपा के सांगठनिक जिलों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। पूर्व में देहरादून महानगर पार्टी का 14 वां सांगठनिक जिला था। अब पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व ने जिला इकाइयों के पुनर्गठन पर ध्यान केंद्रित किया है।

    • इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष पदों के लिए नामों के पैनल उपलब्ध कराने के मद्देनजर प्रांतीय पदाधिकारियों को जिलों में भेजा गया।
    • तब यह तय किया गया था कि 15 सितंबर तक जिला इकाइयों का गठन कर दिया जाएगा।

    30 सितंबर तक प्रांतीय नेतृत्व को मिल जाएंगे नाम

    इस बीच हरिद्वार में पंचायत चुनाव शुरू होने के कारण वहां से पैनल के नाम नहीं मिल पाए, जबकि टिहरी जिले से ये प्राप्त होने बाकी हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार टिहरी के नामों का पैनल एक-दो दिन में मिल जाएगा, जबकि हरिद्वार से 26 सितंबर को पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद 30 सितंबर तक नाम प्रांतीय नेतृत्व को मिल जाएंगे।

    एक या दो अक्टूबर को बैठक संभावित

    आदित्य कोठारी (प्रदेश महामंत्री भाजपा) ने कहा कि पार्टी की सांगठनिक जिला इकाइयों के पुनर्गठन के मद्देनजर जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। अधिकांश जिलों से पैनल मिल चुके हैं और शेष से भी शीघ्र मिल जाएंगे। एक या दो अक्टूबर को बैठक संभावित है। इसमें विमर्श के बाद जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner