Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड पंचायत चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी, अब इस तारीख को होगा मतदान

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:18 PM (IST)

    Uttarakhand Panchayat Elections उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होगी। 24 जुलाई और 28 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 31 जुलाई से शुरू की जाएगी। यह घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है जिससे चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों और मतदाताओं को महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई है।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड पंचायत चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया। हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में दो चरणों में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया अब दो जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू होगी। पहले चरण में 24 जुलाई को 49 और द्वितीय चरण में 28 जुलाई को 40 विकासखंडों में मतदान होगा। मतगणना 31 जुलाई से प्रारंभ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिस्तरीय पंचायतों में ग्राम प्रधान के साथ ही ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के कुल 66418 पदों पर 47.77 लाख मतदाता प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। हरिद्वार जिला और राज्य के नगरीय क्षेत्रों को छोड़ राज्य के शेष हिस्से में पंचायत चुनाव की आचार संहिता प्रभावी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 21 जून को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की थी।

    इस बीच पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मामले में आरक्षण प्रक्रिया पर हाईकोर्ट द्वारा स्थगनादेश दिए जाने के उपरांत आयोग ने 24 जून को चुनाव की प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी थी। हाईकोर्ट द्वारा चुनाव को हरी झंडी दिए जाने के बाद आयोग ने सरकार से विमर्श कर शनिवार को पंचायत चुनाव का संशोधित कार्यक्रम तय किया। साथ ही इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी।

    पंचायत चुनाव का संशोधित कार्यक्रम

    • दो से पांच जुलाई तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र (सुबह आठ से शाम चार बजे तक)। -सात से नौ जुलाई तक होगी नामांकन पत्रों की जांच।
    • 10 व 11 जुलाई को सुबह आठ से अपराह्न तीन बजे वापस लिए जा सकेंगे नाम।
    • 14 जुलाई को प्रथम चरण के चुनाव के लिए आवंटित होंगे चुनाव चिह्न।
    • 18 जुलाई को द्वितीय चरण के चुनाव के लिए आवंटित होंगे चुनाव चिह्न।
    • 24 जुलाई को प्रथम चरण के चुनाव को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा मतदान।
    • 28 जुलाई को द्वितीय चरण में सुबह आठ से शाम पांच तक मतदान।
    • 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी मतगणना, साथ ही घोषित होंगे परिणाम।

    इन पदों के लिए होगा चुनाव

    • पद -  संख्या
    • ग्राम प्रधान - 7,499
    • ग्राम पंचायत सदस्य - 55,587
    • क्षेत्र पंचायत सदस्य - 2,974
    • जिला पंचायत सदस्य - 358

    मतदाता

    • 47,77,072 हैं कुल मतदाता
    • 24,65,702 पुरुष मतदाता
    • 23,10,996 महिला मतदाता
    • 374 अन्य मतदाताओं की संख्या
    • 8,276 हैं कुल मतदान केंद्र
    • 10,529 मतदान स्थलों (बूथ) में पड़ेंगे वोट
    • 95,909 अधिकारी, कर्मचारी लगेंगे चुनाव ड्यूटी में

    कांग्रेस की मंशा पर लगा तमाचा: भट्ट

    देहरादून। राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गांवों की सरकार चुनने का रास्ता साफ हो गया है।

    विपक्ष कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव की राह मे रोड़े अटकाती आ रही कांग्रेस ने सरकार पर उल्टे चुनाव न कराने के आरोप लगाए, लेकिन अब उसके मुंह पर तमाचा लगा है। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में भट्ट ने कहा कि सरकार, जनता और भाजपा सभी शुरुआत से चुनाव के पक्ष में रहे हैं।

    धामी सरकार निष्पक्ष, जनभावनाओं के अनुरूप और पारदर्शिता के साथ चुनाव के लिए प्रयासरत रही। अलबत्ता, इसके लिए जारी प्रक्रिया के खिलाफ रोड़े अटकाती रही। यह खुशी का विषय है कि न्यायालय ने सरकार की आरक्षण प्रक्रिया को सही ठहराया है।

    उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पास समर्थित प्रत्याशियों के नामों का पैनल आ गया है और शीघ्र इनकी विधिवत घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने पर्यवेक्षक सभी विधानसभा क्षेत्रों में भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट उन्हें मिल चुकी है।

    उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा कि जब भी चुनाव आता है, कांग्रेस का परिवारवाद सामने आ ही जाता है। पंचायत चुनाव के बाद फिर विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता अपने अपने परिवार का राजनीतिक भविष्य बनाने में जुट जाएंगे।

    कारण यह कि कांग्रेस के पास अब कार्यकर्ता नहीं हैं और जो थोड़े बहुत हैं भी उनकी उसे चिंता नहीं है। एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मनोयोग से पंचायत चुनाव का यज्ञ संपन्न कराने में जुटी है। भाजपा आशावान है कि वर्षाकाल से बचाव भी होगा और मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा।