Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायतों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय, अगले दिन होगी पहली बैठक

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:05 PM (IST)

    उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद शासन ने शपथ ग्रहण और पहली बैठक की तारीखें तय कर दी हैं। ग्राम पंचायतों में सदस्यों के पद खाली होने के कारण कई पंचायतों का गठन नहीं हो पाएगा। ग्राम प्रधान 27-28 अगस्त को शपथ लेंगे और जिला पंचायत सदस्य 1-2 सितंबर को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के अगले दिन पहली बैठक होगी जिससे पंचायतों का कार्यकाल शुरू होगा।

    Hero Image
    त्रिस्तरीय पंचायतों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय। प्रतीकात्‍मक

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब इनके नए बोर्ड कार्यभार संभालने जा रहे हैं। शासन ने ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों के शपथ ग्रहण व पंचायतों की प्रथम बैठक की तिथियां तय कर दी हैं। शपथ ग्रहण के बावजूद बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारण यह कि ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के 33,056 रिक्त हैं। पंचायत के गठन के लिए दो-तिहाई सदस्यों का चुनाव आवश्यक है। पंचायतीराज विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी के अनुसार ऐसी ग्राम पंचायतों का जिलों से ब्योरा लिया जा रहा है। 12 जिलों के 89 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587, ग्राम प्रधानों के 7499, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 और जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों के लिए दो चरणों में 24 व 28 जुलाई को चुनाव हुआ था।

    चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो और ग्राम प्रधान के 20 पद भी नामांकन न होने के कारण रिक्त रह गए थे। हाल में जिला पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों का चुनाव होने के बाद शासन ने अब त्रिस्तरीय पंचायतों के गठन, शपथ ग्रहण व पहली बैठक का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। शपथ ग्रहण के अगले दिन पंचायतों की पहली बैठक होगी और इसी दिन से ही उनका पांच साल का कार्यकाल शुरू होगा।

    ये तय किया गया है कार्यक्रम

    • पद - शपथ ग्रहण - प्रथम बैठक
    • ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य - 27 अगस्त व 28 अगस्त
    • ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्य - 29 अगस्त व 30 अगस्त
    • जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य - एक सितंबर व दो सितंबर