Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Election: मतदान से 72 घंटे पहले मोर्चा संभालेंगे राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी, निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:13 AM (IST)

    उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में 24 और 28 जुलाई को मतदान होगा। आपदा प्रबंधन और अन्य विभाग अलर्ट पर हैं। नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए मुआवजे का प्रावधान किया गया है। दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में दो चरणों 24 व 28 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन, पुलिस, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, स्वास्थ्य, जल संस्थान समेत अन्य विभागों के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी प्रथम चरण के मतदान से 72 घंटे पहले मोर्चा संभाल लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने यहां कंट्रोल रूम बनाएंगे, जो मतगणना की समाप्ति तक चौबीसों घंटे खुले रहेंगे। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए आपसी समन्वय से काम करेंगे।

    आयोग के सचिव गोयल ने बताया कि आपदा से निबटने के दृष्टिगत जिलों में तैयार की गई आकस्मिक योजना में इस बात पर विशेष जोर है कि मुख्य मार्गों को खुला रखा जाए। साथ ही वैकल्पिक मार्गों को भी खुला रखने के निर्देश लोनिवि व पीएमजीएसवाई को दिए जा चुके हैं। इस क्रम में दोनों विभागों ने तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है।

    इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग की त्वरित घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के तहत सभी संबंधित विभाग चौकन्ना रहेंगे। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों के पास संबंधित विभागों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध रहेंगे।

    उन्होंने बताया कि आकस्मिक योजना के लिए जिन जिलों को अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता थी, वे इस बारे में आपदा प्रबंधन विभाग को मांग भेज चुके हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संबंधित जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अपने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को खुला रखने के साथ ही वहां चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ, दवा व एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

    दुर्घटना में मृत्यु पर 20 लाख का मुआवजा 

    आयोग के सचिव के अनुसार चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत भी कदम उठाए गए हैं। चुनाव ड्यूटी के दौरान आपदा या अन्य कारणों से दुर्घटना में मृत्यु पर 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का प्रविधान किया गया है। इसके अलावा स्थायी रूप से दिव्यांग होने पर पांच लाख रुपये, 40 प्रतिशत तक दिव्यांगता पर डेढ़ लाख रुपये और सामान्य मृत्यु पर 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

    14,751 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित 

    पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत शुक्रवार को 14,751 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए। इससे पहले 24 जुलाई को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए 17,829 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए थे। चुनाव में 22,429 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

    इस तरह होगी पोलिंग पार्टियों की रवानगी 

    नंबर गेम 

    • 28 पोलिंग बूथ पहुंचने को पैदल नापनी होगी 10 से 17 किमी की दूरी।
    • 77 बूथ हैं पांच से 10 किमी की पैदल दूरी वाले।
    • 9342 बूथ हैं पांच किमी तक की पैदल दूरी के दायरे में।

    comedy show banner
    comedy show banner